- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- लाखनी तहसील की 39 ग्राम पंचायत को...
Bhandara News: लाखनी तहसील की 39 ग्राम पंचायत को नहीं मिला घरकुल का लक्ष्य

Bhandara News केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री घरकुल योजना-ग्रामीण के अंतर्गत, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लाखनी तहसील में 2 हजार 461 घरों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिन गांवों में आवास एवं घरकुल के लाभार्थियों के निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, वहां नए सर्वेक्षण के अनुसार, पात्र लाभार्थियों को घरकुल के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। किंतु करीब 39 ग्रामपंचायतों को इस लक्ष्य से वंचित रखा गया है। तहसील में कुल 71 ग्राम पंचायतें हंै। जिनमें से पोहरा ग्रामपंचायत को 472 घरकुल का लक्ष प्राप्त हुआ है।
लाखोरी को 248 और पालांदुर ग्राम को 225 घरकुल का लक्ष प्राप्त हुआ है। ग्राम पंचायतों को सबसे अधिक लक्ष्य इन तीन ग्रामपंचायतों को दिया गया है। जब कि, 39 ग्राम पंचायतों को कोई घरकुल लक्ष्य नहीं मिला है। घरकुल योजना-ग्रामीण केवल घर निर्माण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर को बेहतर बनाने की एक व्यापक योजना है। यह गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए एक राहत योजना के रूप में उपलब्ध है। यह योजना ग्रामीण मध्यम वर्ग से लेकर सभी को सुरक्षित, स्थिर और सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार प्रदान करेगी।
इन ग्राम पंचायतों में नहीं दिए गए घरकुल : लाखनी तहसील के आलेसुर, ढाबेटेकड़ी, दैतमांगली, देवरी, धानला, दिघोरी, डोंगरगांव/न्या., डोंगरगांव/साक्षर, गड़ेगांव, गराडा, गोंडसावरी, ईसापुर, कन्हालगांव, खैरी, केसलवाड़ा/पवार, खेडेपार, खुनारी, किन्ही, किटाड़ी, कोलारी शामिल हैं। मानेगांव/सड़क, मासलमेटा, मेंढानगर, बोरगांव, मुरमाडी/सावरी, पलसगांव, परसोडी, पिंपलगांव/सड़क, राजेगांव, रामपुरी, रेंगेपार/कोहली, रेंगोला, सालेभाटा, सामेवाड़ा, सेलोटी, सिंदिपार, सिपेवाड़ा, सोनमाला, विहिरगांव ऐसे ग्रामपंचायतों का समावेश है।
Created On :   26 Sept 2025 3:38 PM IST