Bhandara News: भंडारा जिले में मूुसलाधार बारिश ,खरीफ की फसलें तबाह होने के आसार

भंडारा जिले में मूुसलाधार बारिश ,खरीफ की फसलें तबाह होने के आसार
सर्वाधिक सब्जी और सोयाबीन की फसल प्रभावित

‌Bhandara News जिले में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। आसमान में मेघ जमा होकर ठंडी हवाएं चलने लगी। जिले के अनेक शहरों में दिन में कई बार बारिश हुई। यह सिलसिला सुबह से जारी रहा। इस बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिली है। लेकिन दूसरी ओर किसानों की चिंता बढ़ गई है। पूरे खरीफ मौसम में परिश्रम कर लगाई गई फसलें तेज बारिश से खराब होने का भय बना हुआ है। सर्वाधिक नुकसान सब्जी व सोयाबीन की फसलों का होने की संभावना है।

इस वर्ष खरीफ मौसम में अनुमान अनुसार बारिश होती रही। इस लिए किसानों के सामने सिंचाई की समस्या पैदा नहीं हुई। किसान धान, सब्जी, सोयाबीन, तुअर व अन्य फसलों से अच्छी उपज की आस लगाएं हुई है। लेकिन बारिश का डर बरकरार है। जिले में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। लाखनी, साकोली, तुमसर, मोहाडी, लाखांदुर, पवनी, भंडारा में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। सुबह से ही बारिश ने जोर पकड़ा। दोपहर को कुछ समय के विराम के बाद फीर से मेघ जमने लगे। दिन में मेघ गर्जना के साथ बारिश हुई तो बिजली गुल होने लगी। जिले के कई क्षेत्रों की बिजली बंद रही। वहीं बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन जिले में यलो अलर्ट बताया है। मौसम विभाग के अनुसार 29 सितंबर तक जिले में ऐसा ही मौसम रह सकता है। ऐसे में खरीफ मौसम में फसलें लेने वाले किसान सहमे हुए है। तेज हवाओं और बारिश से परिपक्व हुई धान की फसलें जमीन पर लेटने का डर बना हुआ है। कर्ज लेकर ली हुई फसलों से अच्छी आय की उम्मीद है। ऐसे ही बारिश जारी रही तो किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Created On :   26 Sept 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story