- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- 19 करोड़ में से केवल 22 लाख का हुआ...
Bhandara News: 19 करोड़ में से केवल 22 लाख का हुआ भुगतान, इसलिए ठेकेदार ने रोक दिया काम

- करीब डेढ़ वर्ष से अटका है निर्माण कार्य
- नागरिकों के लिए बना सिरदर्द
Bhandara News नागपुर नाका परिसर से लेकर राजीव गांधी चौक तक के मार्ग का पिछले डेढ़ वर्ष से सीमेंटीकरण का काम शुरू है। 19 करोड़ की लागत से बनने वाला यह निर्माण कार्य निधि के अभाव में अधर में है। मंजूर निधि में से केवल इस निर्माण के लिए करीबन 22 लाख रुपए का भुगतान ठेकेदार को किया गया है। जिससे मातोश्री अस्पताल से लेकर मेघरे नर्सिंग होम तक एक तरफ का सीमेंट रोड पूरा हुआ है। बाकी निर्माण पूरा करने के लिए नागरिकों को और कितने समय प्रतीक्षा करनी पड़ेगी ऐसा सवाल नागरिकों की ओर से पूछा जा रहा है।
नागपुर से भंडारा की ओर आते समय शहर में एंट्री करने के लिए नागपुर नाका परिसर से राजीव गांधी चौक की ओर आना पडता है। नागपुर नाका परिसर से लेकर राजीव गांधी चौक तक के मार्ग के सीमेंटीकरण के लिए दिसंबर 2023 में मंजूरी प्रदान की गई।
उसके पश्चात मार्च 2024 में इस काम श्रीगणेश हुआ। इस मार्ग के लिए 19 करोड़ निधि मंजूर हुआ। निर्माण शुरू हुआ, किंतु मातोश्री अस्पताल से लेकर मेंघरे नर्सिंग होम परिसर तक एक तरफ से निर्माण कार्य पूरा हुआ। दूसरी तरफ की निर्माण बाकी है। आधे हिस्से का दोनो तरफ का निर्माण बाकी है। 19 करोड़ के इस निर्माण के लिए जुलाई 2025 में 3 करोड़ 17 लाख 32 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसमें से केवल 22 लाख रुपए की निधि प्राप्त हुई। ठेकेदार निधि के अभाव में कैसे निर्माण पूरा करे यह समस्या उनके सामने है।
बकाया बिल के लिए ठेकेदारों ने किया था आंदोलन : गौरतलब है कि, करीब एक माह पूर्व सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले एवं अन्य विभागों में काम करने वाले ठेकेदारों ने आंदोलन कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी चौक में आंदोलन करके बकाया बिल प्रदान करने की मांग की थी। किंतु सरकार के पास पर्याप्त निधि नही होने के कारण उनका भुगतान रूके है। ऐसी स्थिति है।
Created On :   12 Sept 2025 3:25 PM IST