Amravati News: विवादों की सुर्खियां बटोरने वाले तुमसर मुख्याधिकारी का भंडारा तबादला

विवादों की सुर्खियां बटोरने वाले तुमसर मुख्याधिकारी का भंडारा तबादला
जुम्मा प्यारेवाले होंगे भंडारा नगर परिषद के मुख्याधिकारी

Bhandara News स्थानीय स्वराज संस्था के चुनावों की घोषणा मंगलवार 4 नवंबर को हुई। चुनावी आचारसंहिता की घोषणा हुई नहीं की, तुमसर नगर परिषद के मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारेवाले का तबादला भंडारा नप मुख्याधिकारी के रूप में हुआ है। उनकी जगह भंडारा नप के मुख्याधिकारी करणकुमार चव्हाण अब तुमसर नप के न्ए मुख्याधिकारी होंगे।

गौरतलब है कि, कुछ घंटे पूर्व विधायक राजू कारेमोरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारे वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही अधिकारियों का तबादले को लेकर खबर प्रकाशित की थी। तुमसर नप के विवादास्पद मुख्याधिकारी का भंडारा नगर परिषद में तबादला कर दिया गया। जबकि दूसरी ओर, विधायक परिणय फुके द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए भंडारा नगर परिषद के मुख्याधिकारी करण चव्हाण का तुमसर के मुख्य अधिकारी के पद पर तबादला कर दिया गया। इन दोनों अधिकारियों के अचानक तबादले से सवालिया निशान उपस्थित हो गए हैं।

तुमसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजु कारेमोरे ने 3 नवंबर को एक पत्र परिषद लेकर जुम्मा प्यारे द्वारा सरकारी काम ठीक से न किए जाने के कारण नागरिकों को हो रही असुविधा के कारण अधिकारों के हनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक तरफ भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त भंडारा के मुख्याधिकारी एवं विवादों में घिरे तुमसर के मुख्याधिकारी दोनों का भंडारा जिले में स्थानांतरण कर दिया गया। दोनों मुख्यधिकारियों को एक दुसरे के स्थान पर तबादला कोई बडी साजिश तो नही ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है।


Created On :   5 Nov 2025 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story