Bhandara News: धान का भीगा गट्‌ठा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे पटोले

धान का भीगा गट्‌ठा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे पटोले
भंडारा जिले को आपदाग्रस्त घोषित करने की मांग

‌Bhandara News बेमौसम बारिश से किसानों ने खेत में काटकर सुखाने रखी हुई धान की फसल भीग गई। इन फसलों का गठ्ठा लेकर विधायक नाना पटोले सोमवार, 3 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। पटोले ने जिले को अकालग्रस्त घोषित करने तथा किसानों को शीघ्र सहायता देने की मांग की। भंडारा जिले को महाराष्ट्र के धान का कटोरा कहा जाता है, क्योंकि यहां चावल की बड़े पैमाने पर खेती होती है। अगस्त में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण जिले के कई गांवों में धान फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

किसानों के खेतों में लगी फसलें बह गईं। नर्सरी और बागान नष्ट हो गए। किसानों को फिर से बुआई करनी पड़ी। इससे उत्पादन में भारी कमी और लागत में भारी वृद्धि हुई है। किसान आर्थिक तंगी में हैं। किसानों ने नर्सरी, बागान, खाद, दवा आदि पर बहुत पैसा खर्च किया है। इस बीच अब जब धान की फसल कटाई के अंतिम चरण में है तो 26 अक्टूबर से बेमौसम बारिश के कारण पूरी धान की फसल एक बार फिर बर्बाद होने के कगार पर है। इस बेमौसम बारिश से धान, सोयाबीन, कपास, सब्जी और अन्य फसलें भी प्रभावित हुई है। इससे जिले के किसानों की आजीविका छीन गई है। बारिश के कारण कृषि के साथ-साथ गांव में सड़कें, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी भवन और जलाशय भी बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधाए बाधित हुई हैं। लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस द्वारा विधायक नाना पटोले के नेतृत्व में भंडारा के जिलाधिकारी सावन कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन भेजा गया। भंडारा जिले को 'सूखा प्रभावित' घोषित करने और जिले के लिए विशेष आर्थिक सहायता की घोषणा करने की मांग की गई। इस समय सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस अहमद, जिला अध्यक्ष मोहन पंचभाई, प्रदेश सचिव जिया पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष कविता उईके सभापति शीतल राऊत, जिलाध्यक्ष जयश्री बोरकर, अमर रगड़े, प्रेम वानवे, प्यारेलाल वाघमारे, मनीषा निंबार्ते, अभिजीत वंजारी, रिजवान काजी, दिलीप मसूरकर, धनराज साठवणे आदि उपस्थित थे।

Created On :   4 Nov 2025 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story