- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - नागपुर
 - /
 - शिकायत लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय...
 
Nagpur News: शिकायत लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे भंडारा के सांसद

Nagpur News नई रेत नीति के साथ रेत घाट की नीलामी प्रक्रिया पर महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने सवाल उठाया है। सोमवार को भंडारा के लोकसभा सदस्य डॉ. प्रशांत पडोले व शिवसेना के नागपुर शहर प्रमुख नितीन तिवारी िवभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विभागीय आयुक्त व जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम निवेदन सौंपकर दावा किया है कि, रेत घाट नीलामी में बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही राजस्व चोरी का प्रयास किया जा रहा है। रेत व्यवसाय में नागपुर जिले के अलावा विभाग में बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है।
एक ही राज्य में दोहरी नीति क्यों? नागपुर विभाग में रेत डिपो बंद हैं, लेकिन केवल गोंदिया में चालू हैं। सांसद पडोले ने मांग की है कि, रेत के पिक-अप -प्वाइंट और ड्राफ-अप का ट्रैकिंग रिकॉर्ड देखा जाए। डिपो से रेत कहां जाती है? कैसे जाती है? इस संबंध में स्थिति साफ होगी।
मंगलवार, 4 नवंबर को नागपुर जिले के लिए रेत घाटों की नीलामी प्रक्रिया रखी गई है। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले के लिए वार्षिक टर्नओवर 5 करोड़ रुपए को पात्र माना गया है, इससे छोटे ठेकेदार नीलामी प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। साफ संकेत हैं कि, बड़े ठेकेदारों व अधिकारियों के अलावा इस क्षेत्र के कुछ बड़े लोगों में गठजोड़ होगा।
यह भी पढ़े -शिवराज ने महाराष्ट्र के किसानों की सुनी शिकायतें, महाराष्ट्र परिचय केंद्र के निदेशक बने बागुल
एक सब डिवीजन अंतर्गत सभी रेत घाट एक साथ नीलाम किए जाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि, सब डिवीजन यानी उपविभाग के सभी घाट के लिए एक ठेकेदार होगा। इससे एकाधिकार बढ़ेगा। खुले बाजार में रेत की दर नियंत्रण में नहीं रहेगी।
रेत नीति 2025 के अनुसार चंद्रपुर जिले के रेत घाटों की नीलामी की गई। 5 सब िडवीजन अंतर्गत 40-45 घाट नीलाम किए गए। करोड़ों के टर्नओवर की शर्त के कारण 2 से 3 ठेकेदार के बीच ही सब डिवीजन के घाट नीलाम हुए। अब स्थिति यह है कि, 40-45 में से केवल 1-2 घाट का ही संचालन हो पा रहा है। चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी सब डिवीजन के गोंडेगांव व अहेरनवरगांव घाट ही संचालित हो रहे हैं। चंद्रपुर जिले की रेत नागपुर में 12000 रुपए प्रति ब्रॉस के भाव से मिल रही है, जबकि सरकार ने 600 रुपए प्रति ब्रॉस के भाव से रेत उपलब्ध कराने का वादा किया है।
सांसद पडोले के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी दी गई है। निवेदन सौंपते समय सचिन कारेमोरे, मुन्ना तिवारी, प्रीतम कापसे, शशिधर तिवारी, अब्बास अली, ललित बावनकर, कार्तिक करोसिया, नीलेश मून, विनय फुलझेले उपस्थित थे।
यह भी पढ़े -नगर कीर्तन के बाद कुछ ही घंटों में सफाई कर्मियों ने चमका दी सड़कें, चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
Created On :   4 Nov 2025 1:34 PM IST













