Nagpur News: जिला वकील संघ नागपुर ‘वन बार वन वोट’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा

जिला वकील संघ नागपुर ‘वन बार वन वोट’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा
डीबीए की आमसभा में लिया फैसला

Nagpur News हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, नागपुर की आगामी चुनाव प्रक्रिया में लागू की जा रही ‘वन बार वन वोट’ नीति के खिलाफ जिला वकील संघ (डीबीए) ने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आयोजित डीबीए की आमसभा में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।

पिछले महीने अधिवक्ता मोहन सुदामे और अन्य कुछ वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ‘वन बार वन वोट’ नियम लागू करने की मांग की थी। इस पर अदालत ने आदेश देते हुए कहा कि वकील केवल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) की चुनाव प्रक्रिया में ही मतदान करेंगे और किसी अन्य बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक वकील से लिखित रूप में वचन पत्र लिया जाएगा। यदि कोई वकील इस शर्त का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अदालत के इस आदेश के अनुसार चुनाव समिति ने तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि, जिला वकील संघ ने इस नीति का विरोध किया है। इसी मुद्दे पर बुलाए गए विशेष आमसभा में सभी सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। डीबीए अध्यक्ष एड. रोशन बागडे ने बताया कि संगठन की ओर से जल्द ही सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की जाएगी।

Created On :   4 Nov 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story