Nagpur News: बावनकुले ने कहा - मतदाता सूची में नाम जुड़ता है, डिलीट नहीं होता, महाविकास आघाडी 25 वर्ष तक सत्ता में नहीं आ पाएगी

बावनकुले ने कहा - मतदाता सूची में नाम जुड़ता है, डिलीट नहीं होता, महाविकास आघाडी 25 वर्ष तक सत्ता में नहीं आ पाएगी
  • किसानों की मदद के लिए पुराने चेक मामले की जांच
  • मतदाता सूची में नाम जुड़ता है, डिलीट नहीं होता
  • कामठी, सिल्लोड और मालेगांव में हजारों नाम दोहराए गए

Nagpur News. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतें पहले से ही सामने आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कामठी क्षेत्र में दोबारा मतदान की शिकायत पहले दर्ज की गई थी। कई बार मतदाता सूची में नए नाम जुड़ जाते हैं, लेकिन पुराने नाम हटाए नहीं जाते, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विषय पर उच्च न्यायालय में याचिका भी दाखिल की थी। बावनकुले ने महाविकास आघाडी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वह मतचोरी की मानसिकता पर ही कायम रही, तो अगले 25 वर्ष तक सत्ता में नहीं लौट पाएगी।

बावनकुले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि महाविकास आघाडी के उम्मीदवार विजयी होते हैं, तो क्या यह कहा जाएगा कि वे मतचोरी से जीते हैं? सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की।

कामठी, सिल्लोड और मालेगांव में हजारों नाम दोहराए गए

बावनकुले ने बताया कि मतदाता सूची में दो बार नाम दर्ज होने के संदर्भ में सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार ने सटीक जानकारी दी है। कामठी में लगभग 8 हजार, सिल्लोड में 890, और मालेगांव में 130 मतदाताओं के नाम दो से तीन बार सूची में पाए गए हैं। कई स्थानों पर एक ही परिवार के चार से पाँच सदस्यों के नाम बार-बार सूचीबद्ध हैं।

किसानों की मदद के लिए पुराने चेक मामले की जांच

नरखेड़ में किसानों को सहायता के लिए पुराने चेक के वीडियो वायरल होने के प्रकरण पर बावनकुले ने कहा कि इस मामले की 24 घंटे में जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने बताया कि फसल बीमा के लिए 2 से 5 रुपये के चेक जारी करने की जानकारी की भी पड़ताल की जा रही है।

मंत्रियों और अधिकारियों के लिए दो नए टॉवर का प्रस्ताव

बावनकुले ने कहा कि सरकारी बंगले काफी पुराने हो चुके हैं, जिनकी बार-बार मरम्मत करनी पड़ती है। इस कारण नागपुर में मंत्रियों और अधिकारियों के लिए दो नए टॉवर तैयार करने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि हेरिटेज क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगहों पर हाईराइज टॉवर निर्माण की योजना है। रविभवन, नागपुर के संबंध में शीघ्र ही मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। विधानमंडल के अधिवेशन की तैयारियाँ जारी हैं और निधि की कमी के कारण कोई कार्य लंबित नहीं रहेगा। ठेकेदारों को उनके बिलों का भुगतान भी जल्द किया जाएगा।

कांग्रेस में बढ़ते मतभेदों पर भी साधा निशाना

बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब कोई रहना नहीं चाहता। उन्होंने बताया कि हर्षवर्धन सपकाळ, नाना पटोले और विजय वडेट्टीवार के बीच गंभीर मतभेद हैं, जिससे पार्टी संगठन में असंतोष व्याप्त है।

Created On :   3 Nov 2025 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story