Nagpur News: शीत-सत्र की बढ़ सकती है तारीख, आठ से दस दिन विलंब के संकेत

शीत-सत्र की बढ़ सकती है तारीख, आठ से दस दिन विलंब के संकेत
  • विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की तारीख बढ़ सकती है
  • अनौपचारिक चर्चा में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने संकेत दिए

Nagpur News. उपराजधानी में विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की तारीख बढ़ सकती है। रविवार को अनौपचारिक चर्चा में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने संकेत दिए हैं। मुंबई में मानसून अधिवेशन के समापन के समय घोषणा की गई थी कि नागपुर में अधिवेशन 8 दिसंबर से होगा। लेकिन विविध कारणों से अधिवेशन तय समय से विलंब से होने के संकेत मिलते रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि स्थानीय निकाय संस्था के चुनाव के कारण अधिवेशन 8 से 10 दिन विलंब से हो सकता है।

चुनाव घोषित हो सकते हैं

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव की तैयारी की है। मतदाता सूची तैयार करने का काम लगभग पूरा हो रहा है। चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। लेकिन यह अवश्य बताया गया है कि पहले चरण में जिला परिषद व नगरपरिषद के चुनाव होंगे, उसके बाद मनपा के चुनाव होंगे। राज्य सरकार की ओर से विविध विकास कार्यों के निर्णय लिए जा रहे हैं। वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर निधि पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। माना जा रहा है कि 8 से 10 दिन के भीतर चुनाव कार्यक्रम घोषित हो सकता है। दिसंबर के पहले सप्ताह में जिप व नप के लिए मतदान कराया जा सकता है। ऐसे में शीतकालीन अधिवेशन कुछ दिन बाद में कराया जाएगा।

पहले से भी कई अड़चनें

वैसे में यहां अधिवेशन के लिए पहले से ही कई अड़चने हैं। ठेकेदारों के काम बंद आंदोलन ने संकट खड़ा किया है। मंत्रियों के बंगलों का काम लंबित है। एक अड़चन यह भी है कि नागपुर में विधानमंडल से संबंधित इमारतों के निर्माण कार्य के कारण 2 वर्ष तक यहां अधिवेशन कराने में बाधा रहेगी। इससे पहले बीते 5 वर्षों में यहां अधिवेशन कम ही हो पाया है। नागपुर करार के अनुसार यहां वर्ष में कम से कम 1 अधिवेशन कराना अनिवार्य है। सरकार का यह भी प्रयास रहेगा कि नागपुर में अधिवेशन को समय पर समाप्त किया जाए। पालकमंत्री चंद्रशेखन बावनकुले ने कहा है कि अभी अधिवेशन की तारीख को लेकर कोई नया निर्णय नहीं लिया गया है।

Created On :   3 Nov 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story