Nagpur News: नंदग्राम प्रकल्प 3 माह में होगा साकार, एकीकृत परिवहन सुविधा जल्द

नंदग्राम प्रकल्प 3 माह में होगा साकार, एकीकृत परिवहन सुविधा जल्द
  • पालकमंत्री बावनकुले की पत्रकार वार्ता में प्रमुख अधिकारियों ने दी जानकारी
  • परिवहन सुविधा- 650 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी
  • पुराना भंडारा रोड का विस्तारीकरण

Nagpur News. तबेलों व आवारा पशुओं की समस्या जल्द दूर होगी। मनपा का नंदग्राम प्रकल्प 3 से 4 माह में पूरा हो जाएगा। कचरा डंपिंग की उपाययोजना भी जल्द की जा रही है। 31 दिसंबर तक वेस्ट प्रोसेसिंग प्रकल्प शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा शहर के अत्याधुनिक विस्तार को देखते हुए एकीकृत परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मनपा के अलावा एनएमआरडीए की बस सेवा का विस्तार किया जा रहा है। रविवार को जिला नियोजन भवन में पत्रकार वार्ता में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. विपीनकुमार इटनकर, मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, एनएमआरडीए के सभापति संजय मीणा व जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनायक महामुनि ने संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि राेजगार निर्माण मूलभूत सुविधा, सक्षम परिवहन यंत्रणा, स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधा के मामले में नागपुर आदर्श मापदंड निर्माण करेगा।

परिवहन सुविधा : 650 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी

पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शहर विस्तार के साथ परिवहन सुविधा सक्षम की जा रही है। मिहान, हिंगना, एमआईडीसी, काेराडी, वाड़ी, कलमना मार्केट, बूटीबारी व अन्य क्षेत्रों में रोजगार के लिए लोगों का आना-जाना रहता है। भविष्य की स्थिति को देखते हुए नागपुर मनपा, नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण, मेट्रो व एसटी महामंडल के माध्यम से एक अध्ययनपूर्ण परिवहन योजना का प्रारूप तैयार किया गया है। नागपुर से 20 किमी परिसर में मनपा परिवहन विभाग व एनएमआरडीए के माध्यम से उसके कार्यक्षेत्र में लगभग 650 इलेक्ट्रिक बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला परिषद के अंतर्गत 75 हजार घरकुल के संबंध में सर्वेक्षण पूरा किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से घर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मेकोसाबाग, जरीपटका, खामला में पट्टे

जिलाधिकारी डॉ. विपीन कुमार इटनकर ने बताया कि भूसंपादन व भू-स्वामित्व के मामले में तेजी से निर्णय लिए जा रहे हैं। मेकोसाबाग, जरीपटका, खामला में सिंधी समाज के भूखंड धारकों के की भूखंड पट्टा की समस्या दूर हो रही है। जल्द ही भूखंड पट्टा वितरित किए जाएंगे। जिले में 1150 किमी खेत-सड़क है। खेत-सड़क को फ्लाय ऐश से मजबूती से तैयार किया जा रहा है। गरीबों को 30 हजार से अधिक भूखंड पट्टे वितरित किए गए हैं। जिले में लगभग 15 हजार हेक्टेयर जमीन झुड़पी जंगल से मुक्त की जाएगी। ई-नजूल के माध्यम से नजूल की जमीन का अधिकार दिया जा रहा है।

छोटे व्यवसाय को गति

जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनायक महामुनि ने बताया कि जिप के माध्यम से छोटे व्यवसाय को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। 600 महिला बचत गट में प्रत्येक गट को एक लाख रुपए उपलब्ध कराए गए है। स्वास्थ्य, शिक्षा व कुपोषण नियंत्रण के संबंध में जिप के प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होेंने बताया कि कोराडी क्षेत्र में अगरबत्ती व हैंडलूम उद्योग क्लस्टर साकार किया जा रहा है। जिले में 40 आधुनिक आंगनवाड़ी तैयार की जा रही है। कुछ आंगनवाड़ी एआई बेस होगी।

मनपा क्षेत्र में विविध कार्य

मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी ने कहा कि विविध कार्यों को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। वाठोड़ा में नंदग्राम प्रकल्प 3-4 माह में पूरा होगा। इसमें करीब 3 हजार 460 आवारा पशु के लिए जगह उपलब्ध रहेगी। 122 पशुओं का बड़ा तबेला रहेगा। मनपा परिवहन िवभाग की 250 ई-बसेस उपलब्ध रहेगी। बसों की संख्या 650 से अधिक होगी। पोहरा नदी प्रदूषण प्रकल्प, नाग नदी प्रदूषण निर्मूलन, मोमिनपुरा में ई-लाइब्रेरी, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नारी में 516 फ्लैट के कार्य तेजी से चल रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत 500 घर उपलब्ध कराए जाएंगे।

4 बड़े ट्रांसपोर्ट प्लाजा

नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के सभापति संजय मीणा ने बताया कि 4 बड़े ट्रांसपोर्ट प्लाजा तैयार किए जाएंगे। विविध विभाग के पास शासन की 2,833 हेक्टेयर जमीन की देखभाल के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनी, नागरी परिवहन, इंडस्ट्रियल कारीडाेर निर्माण की तैयारी है। नागपुर परिवहन मार्ग के लिए भूसंपादन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। इसके लिए 9 तहसील के 99 गांवों में 1,697.18 हेक्टेयर आर जमीन संपादित की जाएगी। नए नागपुर के लिए मौजा गोधनी रिठी, मौजा लाडगाव रिठी, हिंगना में लगभग 692.6 हेक्टेयर आर जमीन है।

पुराना भंडारा रोड का विस्तारीकरण

पुराना भंडारा रोड विस्तारीकरण का कार्य होगा। आवश्यकता अनुसार जमीन ली जाएगी। इसके लिए निधि की व्यवस्था की जा रही है। शहर में 43 सड़कों का सुधार कार्य भी किया जाएगा।



Created On :   3 Nov 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story