Nagpur News: नगर कीर्तन के बाद कुछ ही घंटों में सफाई कर्मियों ने चमका दी सड़कें, चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

नगर कीर्तन के बाद कुछ ही घंटों में सफाई कर्मियों ने चमका दी सड़कें, चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
  • शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया
  • कडबी चौक, गड्डीगोदाम चौक, एलआयसी चौक, लोकमत चौक से लेकर रामदासपेठ तक पूरे मार्ग को कुछ ही घंटों में साफ
  • नगर कीर्तन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Nagpur News. रविवार को गुरु नानक पात्शाह के आगमन की खुशियां मनाने नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात ही शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा बुद्धनगर से लेकर रामदासपेठ तक निकली शोभायात्रा के दौरान फूलों और लंगर सामग्री के कारण सड़कों पर काफी मात्रा में कचरा जमा हो गया था। स्थिति को देखते हुए मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के सफाई कर्मचारियों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए सड़कों की सफाई शुरू कर दी। इस दौरान सफाई कर्मियों ने विशेष अभियान चलाकर कडबी चौक, गड्डीगोदाम चौक, एलआयसी चौक, लोकमत चौक से लेकर रामदासपेठ तक पूरे मार्ग को कुछ ही घंटों में स्वच्छ कर दिया।

नगर कीर्तन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सिख धर्म के प्रथम गुरु, धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन का शुभारंभ बाबा बुद्धाजी नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब से हुआ। शोभायात्रा में पंच प्यारे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। फूलों से सजे रथ पर धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज विराजमान थे, जिनका जगह-जगह नागरिकों और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

नगर कीर्तन का मार्ग — बाबा बुद्धाजी नगर, टेका नाका, गुरुद्वारा कलगीधर दरबार साहिब बुद्धनगर, अशोक चौक, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार साहिब गुरु नानकपुरा, कश्मीरी गली, 10 नंबर पुल, बेजनबाग चौक, कडबी चौक, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कामठी रोड, गड्डीगोदाम चौक, माउंट रोड, बिशप कॉटन स्कूल, संविधान चौक, जीरो माइल चौक, वेराइटी चौक, झांसी रानी चौक, पंचशील चौक से होते हुए गुरुद्वारा गुरु रामदास, रामदासपेठ पर संपन्न हुआ।

नगर कीर्तन के इस मार्ग पर स्वागत में जगह-जगह फूलों और लंगर सामग्री के ढेर लग गए थे, जिन्हें सफाई कर्मियों ने पूरी तत्परता से हटाया।

100 कर्मचारियों ने कुछ घंटों में किया मार्ग स्वच्छ

स्वच्छता अभियान में घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के 60 विशेष स्वच्छता दूत और 40 आसीनगर जोन के सफाई कर्मी जुटाए गए। इनकी मेहनत से आसीनगर जोन क्षेत्र से 6 टन तथा मंगलवारी जोन से 3 टन, इस प्रकार कुल 9 टन निर्माल्य और कचरा संकलित किया गया। अभियान का नेतृत्व घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के लोकेश बासनवार तथा आसीनगर जोन के सुनील तांबे ने किया।

Created On :   3 Nov 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story