- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- परमवीर चक्र विजेता सेखों की याद में...
Nagpur News: परमवीर चक्र विजेता सेखों की याद में दौड़े एयर फोर्स के जवान, एयर मार्शल गर्ग ने दिखाई हरी झंडी

- एयर मार्शल गर्ग ने दिखाई हरी झंडी
- सेखों इंडियन एयर फोर्स मैराथन का प्रथम संस्करण आयोजित किया
Nagpur News. भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यालय मेंटेनेंस कमांड, नागपुर ने सेखों इंडियन एयर फोर्स मैराथन का प्रथम संस्करण आयोजित किया। रविवार को इस अवसर पर वायुसेना के अधिकारियों, जवानों, उनके परिवारजनों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों, परमवीर चक्र (पीवीसी) की वीरता और बलिदान को समर्पित रहा। वह वायुसेना के एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्हें देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान से अलंकृत किया गया है। इस मैराथन का उद्देश्य प्रतिभागियों में फिटनेस, अनुशासन और खेल की भावना को प्रोत्साहित करना था, जो भारतीय वायुसेना की उत्कृष्टता और समर्पण की भावना को दर्शाता है।
3 श्रेणियों में कार्यक्रम
कार्यक्रम में तीन श्रेणियां रखी गईं। 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी। प्रतिभागियों को एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एओसी-इन-सी, मेंटेनेंस कमांड तथा एयर फोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (रीजनल) की अध्यक्ष रितु गर्ग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विजेताओं को दोनों विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कृत किया। आयोजन में एयर फोर्स बैंड के प्रेरक संगीत ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया तथा उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति और उत्साह का संचार किया।
Created On :   3 Nov 2025 8:02 PM IST












