- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नगर कीर्तन में युद्ध कौशल ने किया...
Nagpur News: नगर कीर्तन में युद्ध कौशल ने किया रोमांचित, बाबा नानक के आगमन पर खासलाई रंग में रंगी उपराजधानी

- युद्ध कौशल ने किया रोमांचित
- नगर कीर्तन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत
Nagpur News. सिख धर्म के प्रथम गुरु धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रविवार को नगर कीर्तन निकाली गई, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। ‘धन गुरु नानक सारा जग तारिया’ का सिमरण करते हुए बड़ी संख्या में संगत चल रही थी। नगर कीर्तन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन का शुभारंभ बाबा बुड्ढाजी नगर स्थित गुरु गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर से हुआ। सबसे आगे पंच प्यारे चल रहे थे। धन श्री गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज का रथ फूलों से सजाया गया था। लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कई स्थानों पर आतिशबाजी कर सलामी दी गई। नगर कीर्तन बाबा बुड्ढाजी नगर, टेका नाका, गुरुद्वारा कलगीधर दरबार साहिब बुद्ध नगर, अशोक चौक, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार साहिब गुरु नानकपुरा, कश्मीरी गली, 10 नंबर पुल, बेझनबाग चौक, कड़बी चौक, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कामठी रोड, गड्डीगोदाम चौक, माउंट रोड, बिशप कॉटन स्कूल, संविधान चौक, जीरो माइल्स चौक, वेराइटी चौक, झांसी रानी चौक, पंचशील चौक होते हुए गुरुद्वारा गुरु रामदास, रामदासपेठ पहुंची। मार्ग में स्वागत के लिए जगह-जगह अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। महाराज के रथ पर सज्जन धन श्री गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा गुरु रामदास, रामदासपेठ में गुरु का लंगर बांटा गया, जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।
यह भी पढ़े -डिजिटल अरेस्ट की धमकी 1.42 करोड़ की धोखाधड़ी, साइबर अपराधियों ने 2 बुजुर्गों को झांसे में लिया
युद्ध कौशल ने किया रोमांचित
नगर कीर्तन में श्री गुरु तेगबहादुर साहिब गतका अखाड़ा के सदस्यों ने पुरातन युद्ध कौशल के जौहर दिखा कर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। लाठी से लेकर तलवार के करतबों का प्रदर्शन किया। गुरुद्वारा बाबा बुद्वाजी नगर स्थित अखाड़ा के करतबबाजों में शामिल बच्चों ने भी रोमांचित किया।
सड़क बुहार कर की सफाई
नगर कीर्तन के दौरान गुरु ग्रंथ के सामने और कीर्तन के समापन के बाद महिला-पुरुष और बच्चे सड़क बुहारते हुए चल रहे थे। सड़क पर पड़े कचरे को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया।
यह भी पढ़े -घर मालिक सावधान, पानी के बिल पर पालतू श्वान, बगैर मीटर की तस्वीरें लौटने पर कंपनी से फटकार
गुरुद्वारा कलगीधर दरबार ने किया स्वागत
नगर कीर्तन का गुरुद्वारा कलगीधर दरबार बुद्ध नगर आगमन पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर कीर्तन का स्वागत किया गया।
पाटील एवं मुल्ला मित्र परिवार द्वारा स्वागत
नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत हरविंदरसिंह (बंटी) मुल्ला और मित्र परिवार की ओर से किया गया। कड़बी चौक स्थित मंगल मंडप के सामने फ्रूटी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अजय पाटील एवं बंटी मुल्ला मित्र परिवार द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े -डिजिटल अरेस्ट की धमकी 1.42 करोड़ की धोखाधड़ी, साइबर अपराधियों ने 2 बुजुर्गों को झांसे में लिया
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब शहीदी समागम समिति
नगर कीर्तन का पाटनी ऑटोमोबाइल चौक पहुंचने पर ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी 350 वां शहीदी समागम समिति ओर से महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे जिया खान व समागम समिति के विदर्भ अध्यक्ष गुरमीत सिंह खोखर की उपस्थिति में स्वागत किया गया।
Created On :   3 Nov 2025 6:48 PM IST












