Nagpur News: मुख्याध्यापक शहर के बाहर, 6 नवंबर से स्कूल खोलने के निर्देश

मुख्याध्यापक शहर के बाहर, 6 नवंबर से स्कूल खोलने के निर्देश
दिवाली अवकाश खत्म, नहीं बजी वाठोड़ा स्कूल की घंटी

Nagpur News रितु वासनिक. दिवाली की छुट्टियों के बाद सोमवार से जहां पूरे शहर की स्कूलों में चहल-पहल लौट आई, वहीं मनपा के एक स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा। वाठोडा क्षेत्र स्थित वाठोडा उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को भी ताला लगा हुआ था। पूछताछ करने पर पता चला कि स्कूल के मुख्याध्यापक कुछ कारणवश आउट ऑफ टाउन हैं और उन्होंने स्कूल को 6 नवंबर से खोलने के निर्देश दिए हैं। इस स्कूल में कक्षा 1 से 8वीं तक कुल 34 विद्यार्थी दर्ज हैं।

सीढ़ियों की स्थिति बेहद खराब : यहां पहली मंजिल पर आधार अपडेट केंद्र भी संचालित होता है, जहां बच्चों और वयस्कों दोनों का आधार अपडेशन कार्य किया जाता है। मगर, इस मंजिल तक जाने वाली सीढ़ियों की स्थिति बेहद खराब है। जगह-जगह गंदगी, थूक और खर्रा के दाग दीवारों पर स्पष्ट दिखाई देते हैं।

3 से शुरू करने की जानकारी नहींदिवाली की छुट्टियों से पहले बच्चों को 6 तारीख से स्कूल खुलने की सूचना दी थी। मैं बाहर गया हुआ था, इसलिए 3 तारीख से शुरू होने के आदेशों की जानकारी नहीं थी। स्कूल की सफाई का कार्य चपरासी करते हैं, जो छुट्टियों में अवकाश पर थे। -ईश्वर धुर्वे, मुख्याध्यापक


Created On :   4 Nov 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story