Nagpur News: अब बंद हो जाएंगी डीजल बसें, 4 दिसंबर समयसीमा तय

अब बंद हो जाएंगी डीजल बसें, 4 दिसंबर समयसीमा तय
पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से लिया निर्णय

Nagpur News शहर में नागरिकों को अब आपली बस के चलते असुविधा का सामना करने की नौबत आ गई है। मनपा के परिवहन विभाग ने 4 दिसंबर तक डीजल संचालित बड़ी बसों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। साल 2010 में जवाहरलाल नेहरू शहरी पुनर्जीवन योजना के तहत 237 डीजल बसें मनपा को मिली थीं, लेकिन बसों की 15 साल की समयावधि के पूरी होने के बाद अब पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है।

यात्रियों को होगी असुविधा : शहर में पुरानी 237 डीजल बसें तीन बस ऑपरेटर एजेंसी को दी गई थीं, इसमें 79 बस आरके सिटी, 79 बस ट्रैवल टाइम और 79 बस हंसा ट्रैवल्स को दी गई थीं। पहले चरण में 123 बसों की नीलामी पूरी हो चुकी है। 114 बसों को नीलामी प्रक्रिया शुरू है। शहर में इन दिनों तीनों ऑपरेटर के पास 195 मिडी और मिनी बसें हैं, इसके अलावा मनपा के पास 260 ई-बसें हैं। अब मनपा की आपली बस सेवा में 214 एसी और 46 नॉन-एसी समेत करीब 450 बसें संचालन के लिए उपलब्ध हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि, आपली बस सेवा के लिए 450 बसें पर्याप्त नहीं हैं। ई-बसों की आपूर्ति में देरी और चार्जिंग स्टेशन तैयार होने तक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

36 बसें माह के अंत तक हटाई जाएंगी : पुरानी डीजल 237 पुरानी बसों में से 123 बसों की नीलामी पूरी हो चुकी है। 114 बसों को नीलामी प्रक्रिया में मूल्यांकन समेत अन्य औपचारिकता की जा रही है। शहर में अभी भी प्रतिदिन 38 बसों का संचालन हो रहा है। सीताबर्डी से खापरखेड़ा, बुटीबोरी, कामठी-कन्हान रूट पर इन बसों को चलाया जा रहा है। बेहद व्यस्त ट्रैफिक होने से बड़ी बसों से अधिक यात्रियों को लेने की सुविधा होने से शहरी सीमा क्षेत्र में संचालन हो रहा है। परिवहन विभाग के मुताबिक 36 बसों को इस माह के अंत में हटाया जाएगा, जबकि अन्य दो बसों को 4 दिसंबर को हटाने का फैसला किया गया है।

चार्जिंग स्टेशन क्रियान्वित नहीं : ईका कंपनी को करीब 250 वातानुकूलित ई-बसें आवंटित करना है, लेकिन कंपनी ने अब तक महज 30 बसों की आपूर्ति की है। इन बसों के लिए अब तक वाठोडा और खापरी में डिपो और चार्जिंग स्टेशन क्रियान्वित नहीं हो पाएं हैं। चार्जिंग नहीं मिलने से 12 बसों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। ईका कंपनी के पुणे स्थित डिपो में 70 बसें तैयार हो चुकी हैं, लेकिन चार्जिंग सुविधा नहीं होने से मनपा को आपूर्ति नहीं हो पाई है। महावितरण कंपनी ने वाठोडा और खापरी डिपो में चार्जिंग के लिए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की है। मनपा को इस सुविधा के लिए महावितरण को 14 करोड़ का भुगतान करना था, लेकिन परिवहन विभाग ने यह राशि अब तक जमा नहीं की है। चार्जिंग स्टेशन शुरू नहीं होने से-बसों का संचालन प्रभवित हो रहा है।

हां, बंद होंगी डीजल बसें : हां, शहर में यात्रियों को बेहतर सुविधा और आरामदेह ई-बसों का सफर देने का प्रयास हो रहा है। ऐसे में 15 साल पुरानी डीजल बसों को 4 दिसंबर तक बंद कर दिया जाएगा। मनपा प्रशासन ई-बस आधारित सेवा क्रियान्वित करने का प्रयास कर रहा है। -राजीव घाटोले, प्रभारी प्रबंधक, परिवहन विभाग, मनपा


Created On :   4 Nov 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story