Bhandara News: अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर कृषि केंद्र में लगाई आग

अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर कृषि केंद्र में लगाई आग
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Bhandara News मोहगांव (कराडी) स्थित शिवम कृषि केंद्र में 5 नवम्बर की सुबह अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा देने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में कृषि केंद्र में रखे कीटनाशक, बीज, उर्वरक के बैग और दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। जबकि लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। अज्ञातों द्वारा आग लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मोहगांव में स्थित शिवम कृषि केंद्र स्थानीय किसानों का एक भरोसेमंद स्थान था। ऐसा संदेह है कि अज्ञात बदमाशों ने 5 नवम्बर की सुबह 3 से 3.30 बजे के बीच पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी। आग लगाने के कुछ ही मिनटों में दुकान आग की लपटों में घिर गई। स्थानीय नागरिक तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

आग लगने का पता चलते ही नागरिकों ने करडी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और भंडारा स्थित दमकल विभाग को भी सूचित किया। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँचने में थोड़ी देर हो गई। लेकिन नागरिकों ने पानी और रेत की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी।

शिवम कृषि केंद्र में विभिन्न प्रकार के बीज, कीटनाशक, खाद के बैग और कृषि उपकरण बड़ी मात्रा में रखे हुए थे। आग से लगभग पाँच से सात लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इससे क्षेत्र के किसानों को ज़रूरी सामग्री न मिलने से परेशानी का सामना करना पडेगा।

पुलिस जाँच शुरू घटना के बाद, करडी थाने के अधिकारी मौके पर पहुँचे और पंचनामा बनाकर मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि जाँच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि आग लगने का कारण पुरानी रंजिश थी या आपसी विवाद। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।


Created On :   6 Nov 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story