‌Bhandara News: आचार संहिता लागू होते ही शहर के गली-चौराहे साफ, हटाए करीब 3 हजार 800 बैनर-पोस्टर्स

आचार संहिता लागू होते ही शहर के गली-चौराहे साफ, हटाए करीब 3 हजार 800 बैनर-पोस्टर्स
नगर परिषद प्रशासन ने तेजी से निपटाया काम

Bhandara News राज्य चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता की घोषणा होने के पश्चात 4 नवंबर को शाम 4 बजे से शहर के सार्वजनिक स्थलों से बैनर एवं पोस्टर हटाने का काम शुरू किया गया। शहर की चारों ओर लगे करीब 3 हजार 800 बैनर एवं पोस्टर नगर परिषद प्रशासन द्वारा हटाए गए। 6 नवंबर तक बैनर हटाने का काम शुरू था। हालांकि कई जगह पर दीवारों पर की गई पेंटिंग मिटाने का काम शुरू है। जिले में भंडारा, तुमसर, साकोली, पवनी ऐसे चार नगर परिषदों के चुनाव होने वाले है।

ऐसे में 4 नवंबर को राज्य चुनाव आयोग ने जैसे ही चुनाव के तारीख की घोषणा की वैसे ही शहर से बैनर हटाने का काम शुरू किया गया। करीब 10 ट्रैक्टर बैनर अब तक हटाए गए है। इस काम के लिए नगर परिषद प्रशासन कर्मचारी मिथुन मेश्राम, विनोद सोनेकर, अंकुश हुमने, सन्नी सोनेकर, मानव मोगरे, अजय सोनेकर, अमर सकतेल, राज कटकवार का समावेश है।

आचारसंहिता का उल्लंघन करनेवालों पर होगी कार्रवाई : शहर से बैनर एवं पोस्टर हटाने के पश्चात शास्त्री चौक, गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक, मुस्लिम लाइब्रेरी चौक, जिला परिषद चौक, राजीव गांधी चौक समेत सभी बड़े चौक पर लगाए गए बैनर हटाए गए। इन स्थानों पर आचारसंहिता का उल्लंघन करते हुए बैनर एवं पोस्टर लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी चेतावनी नगर परिषद प्रशासन की ओर से दी गई है।


Created On :   7 Nov 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story