- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- किसानों के आक्रोश से बचने पुलिस...
Bhandara News: किसानों के आक्रोश से बचने पुलिस बंदोबस्त में पाइप लाइन बिछा रही गेल कंपनी

- बगैर मुआवज़े के पाइप लाइन बिछाने का हो रहा तीव्र विरोध
Bhandara News खरबी क्षेत्र में गेल इंडिया लिमिटेड ने किसानों के खेतों से गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया है। पुलिस सुरक्षा के बीच संबंधित किसानों को उचित मुआवज़ा दिए बिना काम शुरू होने का आरोप लगाया जा रहा है। नाराज किसानों ने गुरुवार 6 नवंबर सुबह मौके पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे तनाव का माहौल बन गया।
मुंबई से झारसुगुड़ा तक गैस पाइपलाइन परियोजना के तहत तुमसर तहसील के खरबी, पांजरा, तुड़का, देव्हाड़ी होते हुए तिरोड़ा की ओर पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। खरबी परिसर के कुछ किसानों ने उचित मुआवज़े की मांग को लेकर काम रुकवा दिया था। हालांकि गुरुवार सुबह गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने पुलिस सुरक्षा में काम फिर से शुरू कर दिया। जब किसानों ने विरोध करते हुए काम रोकने की कोशिश की तो कंपनी के अधिकारियों ने धमकी "हमने जो मुआवज़ा तय किया है, उसे एक लाख रुपये प्रति एकड़ लो वरना न्यायालय जाओ यह कह दिया।
80 लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग : संबंधित किसानों ने कहा कि इस परियोजना के लिए खेतों से होकर गुजरने वाली पाइपलाइन से कृषि को भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए वह कम से कम 80 लाख रुपये प्रति एकड़ का भुगतान देने की मांग कर रहे हैं। काम रोककर पहले मुआवज़ा देने उसके बाद ही काम शुरू करने की मांग रखी।
किसानों के साथ चर्चा के बाद ही काम करें : पडोले : घटना की सूचना मिलते ही सांसद प्रशांत पडोले मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों की शिकायतें सुनीं और संबंधित कंपनी के अधिकारियों को बातचीत कर उचित समाधान निकालने के लिए कहा। भंडारा और गोंदिया ज़िलों में जिन जगहों पर काम रुका है उनकी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने को कहा।
पुलिस सुरक्षा में चल रहा काम : इस दौरान 25 से 30 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। किसानों का विरोध प्रदर्शन बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद किसानों ने भूमि अधिकारों पर गंभीर सवाल किए। बिना मुआवज़ा दिए परियोजना का काम शुरू करना अनुचित है और आम जनता सरकार और प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर किसानों के हितों की रक्षा करने की मांग की।
Created On :   7 Nov 2025 3:43 PM IST















