Beed News: अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर श्री गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर श्री गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
  • पर्व मंगलवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया
  • मोरेश्वर गणेश मंदिर में विशेष भीड़

Beed News. मंगलवार को अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के पावन अवसर पर जिलेभर के श्री गणेश मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। माजलगांव, बीड़, परली वैद्यनाथ, अंबाजोगाई, केज, पाटोदा, आष्टी, गेवराई, शिरूर कासार, धारूर, वडवणी सहित विभिन्न तहसीलों से श्रद्धालु भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे।

अंगारकी चतुर्थी का विशेष संयोग तब बनता है, जब चतुर्थी तिथि मंगलवार के दिन पड़ती है। इसे अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार चंद्र मास में दो बार चतुर्थी तिथि आती है। भगवान गणेश का जन्म चतुर्थी तिथि को हुआ था, इसलिए यह तिथि उन्हें समर्पित मानी जाती है। अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी तथा पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। जब संकष्टी चतुर्थी मंगलवार को पड़ती है, तब उसे अंगारकी चतुर्थी कहा जाता है। इस वर्ष यह पर्व 6 जनवरी, मंगलवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

मोरेश्वर गणेश मंदिर में विशेष भीड़

जिले की माजलगांव तहसील अंतर्गत गंगामसला गांव के पास नदी पात्र में स्थित प्राचीन श्री मोरेश्वर गणेश मंदिर में अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर विशेष धार्मिक माहौल देखने को मिला। मान्यता है कि यह भारत के प्राचीन 21 श्री गणेश मंदिरों में से एक है। हर माह संकष्टी चतुर्थी पर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

माजलगांव तहसील सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु सुबह तड़के उठकर पैदल यात्रा करते हुए श्री मोरेश्वर भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे। अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री मोरेश्वर का जलाभिषेक किया गया और दर्शन हेतु सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

Created On :   6 Jan 2026 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story