Bhandara News: 6 घाटों से घरकुल व अन्य लाभार्थियों कोे नि:शुल्क रेत वितरण शुरू

6 घाटों से घरकुल व अन्य लाभार्थियों कोे नि:शुल्क रेत वितरण शुरू
  • नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तहसीलदार ने दी चेतावनी
  • ऑनलाइन पंजीयन जरूरी , शासकीय निर्माण के बजट के अनुसार देना होगा रेत का शुल्क

‌Bhandara News घरकुल लाभार्थियों के साथ अन्य सभी लाभार्थियों को कम दरों में रेत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोहाड़ी तहसील के 6 घाटों का चयन किया गया है। इन घाटों से बुधवार, 24 दिसंबर से रेत का िन:शुल्क वितरण शुरू हुआ है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन शुल्क जमा करना होगा। साथ ही लाभार्थी को रेती उत्खनन और वहन के लिए जीपीएस लगे ट्रैक्टर और मजदूर की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

शासकीय निर्माण के बजट अनुसार रेती का शुल्क देना होगा। इस संदर्भ में नियमों का उल्लंघन कर रेती लेने पर संबंधितों के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी मोहाड़ी के तहसीलदार ने दी है। बताया गया है कि, मोहाड़ी पंचायत समिति व मोहाड़ी नगर पंचायत क्षेत्र के घरकुल और अन्य लाभार्थियों को रेत का वितरण शुरू हो गया है।इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ आॅनलाइन पंजीयन करना होगा।

प्रत्येक गांवों के लाभार्थियों के लिए रेती घाट तय किए गए हंै। इसके लिए ग्राम राजस्व अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी से लाभार्थी जानकारी ले सकते हंै।



Created On :   26 Dec 2025 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story