Bhandara News: नपं ने की 5 गुना घर टैक्स और 15 गुना व्यवसाय टैक्स में वृद्धि

नपं ने की 5 गुना घर टैक्स और 15 गुना व्यवसाय टैक्स में वृद्धि
  • सर्वेक्षण के नाम पर लूट से नागरिकों में आक्रोश
  • नागरिकों में भारी आक्रोश

Bhandara News स्थानीय नगर पंचायत में संपत्तियों के सर्वेक्षण के नाम पर नागरिकों की जेब पर सीधा डाका डाला जा रहा है। नागपुर की निजी कंपनी थ्रीजी एसोसिएट द्वारा किए गए नियमबाह्य और मनमानी तरीके से किए गए सर्वेक्षण के चलते शहर के हजारों संपत्तिधारकों के टैक्स में 5 गुना एवं व्यावसायिक संपत्तियों का ट्रैक्स 15 गुना तक बढ़ा दिया गया है, जिससे नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

इस संबंध में नगर पंचायत के लोक निर्माण समिति के सभापति राजेश बबलू निंबेकर ने मुख्याधिकारी के पास आपत्ति जताते इस मुद्दे को लेकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। राजेश निंबेकर द्वारा मुख्याधिकारी को दिए गए ज्ञापन के अनुसार थ्रीजी एसोसिएट द्वारा किया गया सर्वेक्षण तत्काल रद्द किया जाए। नगरसेवकों और संपत्ति धारकों को विश्वास में लेकर नया सर्वेक्षण कराया जाए तब तक कंपनी के सभी भुगतान रोके जाने की मांग की है।

जनआक्रोश की चेतावनी जब तक सर्वेक्षण रद्द कर सुधारित और पारदर्शी टैक्स निर्धारण नहीं किया जाता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। यदि नगर पंचायत प्रशासन ने जनता की आवाज अनसुनी की, तो लाखनी शहर में बड़ा जनआंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। - राजेश निंबेकर, नगरसेवक, नगर पंचायत लाखनी


Created On :   17 Dec 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story