- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पुरस्कार लेने जा रहे वरिष्ठ...
Bhandara News: पुरस्कार लेने जा रहे वरिष्ठ झाड़ीपट्टी कलाकार शाहीर बुधाजी भलावी को दिल का दौरा पड़ा

Bhandara News राज्य सांस्कृतिक कला संचालनालय द्वारा मुंबई में आयोजित कलाकार गौरव पुरस्कार स्वीकारने के लिए जा रहे लाखांदुर तहसील के दहेगांव के वरिष्ठ कलाकार शाहीर बुधाजी नारायण भलावी (78) की रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। यह घटना कल्याण के पास विक्रोली में घटित हुई। इस घटना की जानकारी जिले में पता चलते ही झाड़ीपट्टी के कलाकारों में शोक फैल गया।
विक्रोली में आदि आरोग्यम इस अस्पताल में इलाज के पश्चात भलावी को मृत घोषित किया। शव विच्छेदन कर शव उनके गांव लाया जा रहा है। गुरुवार 4 दिसंबर की सुबह दहेगांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुंबई में रवींद्र नाट्य कला मंदिर में बुधवार शाम को समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में राज्य के 84 वरिष्ठ कलाकार तथा युवा कलाकारों को सम्मानित किया जाने वाला था।
बुधाजी नारायण भलावी को खड़ी गंमत इस कला प्रकार के लिए वरिष्ठ कलाकार के रूप में तीन लाख रुपयों का पुरस्कार एवं सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया जाने वाला था। कलगी – तुरा इस कला प्रकार में शाहीर बुधाजी भालावी का बड़ा नाम है। तुर्रा शाखा के वरिष्ठ व प्रसिद्ध शाहीर थे। बुधा शाहिर इस नाम से वह विदर्भ समेत महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में उनका काफी नाम था। 40 वर्ष से अधिक समय तक ग्रामीण संस्कृति, परंपरा एवं लोकजीवन की प्रस्तृती देते हुए भलावी मनोरंजन कराया।
Created On :   4 Dec 2025 2:15 PM IST















