भोपाल में स्वच्छता सम्मान समारोह में छाया नवाचार: भोपाल में स्वच्छता सम्मान समारोह में छाया नवाचार: होम कंपोस्टा ग्रीन कंपनी ने बिना कचरा अलग किए बनाया ग्रीन कोल और ग्रेन्यूल्स

भोपाल में स्वच्छता सम्मान समारोह में छाया नवाचार: होम कंपोस्टा ग्रीन कंपनी ने बिना कचरा अलग किए बनाया ग्रीन कोल और ग्रेन्यूल्स
‘वेस्ट से बेस्ट’ की मिसाल बनी भोपाल की होम कंपोस्टा ग्रीन कंपनी

भोपाल। रविंद्र भवन में मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में नवाचारों की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों ने कचरे से उपयोगी उत्पाद बनाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया। इनमें सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया होम कंपोस्टा ग्रीन कंपनी ने, जिसने ऐसा अनोखा तरीका विकसित किया है जिससे सूखे और गीले कचरे को अलग किए बिना ही ग्रीन कोल और ग्रेन्यूल्स (प्लास्टिक दाने) तैयार किए जा सकते हैं।

ग्रीन टेक्नोलॉजी से कचरा बनेगा ईंधन

कंपनी के निदेशक प्रणव भारद्वाज ने बताया कि उनकी टीम ने एक विशेष मशीन तैयार की है जो मिक्स कचरे को सीधे ग्रीन कोल और ग्रेन्यूल्स में बदल देती है। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का मैनुअल सेग्रीगेशन (विभाजन) नहीं करना पड़ता।

“हमारा ग्रीन कोल, पारंपरिक कोयले की तुलना में अधिक कैलोरीफिक वैल्यू रखता है और इसे सीमेंट, फर्निशिंग और ऊर्जा उत्पादन में उपयोग किया जा सकता है,” — प्रणव भारद्वाज

प्रदर्शनी में कंपनी ने अपने उत्पादों — ग्रीन कोल और प्लास्टिक ग्रेन्यूल्स — को भी प्रदर्शित किया, जिन्हें देखकर उपस्थित लोगों ने नवाचार की सराहना की।

गाय के गोबर से तैयार प्राकृतिक पेंट ने भी खींचा ध्यान

कार्यक्रम में DSS कंपनी की ओर से गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट को भी प्रदर्शित किया गया। यह पेंट पूरी तरह केमिकल-रहित, पर्यावरण अनुकूल और बाजार में बिकने वाले आम पेंट की तुलना में काफी सस्ता है। इससे दीवारें ठंडी रहती हैं और यह किसी प्रकार के हानिकारक प्रभाव नहीं छोड़ता।

विधायक डॉ. रामेश्वर शर्मा ने की नवाचारों की सराहना

समारोह में उपस्थित हुजूर विधायक डॉ. रामेश्वर शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और होम कंपोस्टा ग्रीन कंपनी के स्टॉल पर जाकर ग्रीन कोल और ग्रेन्यूल्स की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि — “यह नवाचार कोयले का बेहतरीन विकल्प बन सकता है। ऐसे प्रयास देश को स्वच्छ और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।”

विधायक ने गाय के गोबर से बने पेंट की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे पर्यावरण हितैषी प्रयोग समाज को नई दिशा देते हैं।

Created On :   15 Oct 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story