Netflix Series Kurukshetra: नेटफ्लिक्स की नई एनिमेटेड सीरीज़ ने भोपाल को आनंदित कर दिया

नेटफ्लिक्स की नई एनिमेटेड सीरीज़ ने भोपाल को आनंदित कर दिया
नेटफ्लिक्स के इस मूविंग थिएटर के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी, भारत की सबसे महान कथा की भावना हुई पुनः जीवित

भोपाल। नेटफ्लिक्स का मूविंग थिएटर महाभारत की अमर कथा सुनाते हुए भोपाल के एलएन मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर ग्राउंड पहुँचा। यहाँ पर दर्शकों को एयर-कंडीशंड सीटिंग, बड़ी स्क्रीन, थीम्ड गेम्स और मजेदार फोटो ज़ोन के साथ बिल्कुल सिनेमेटिक अनुभव प्राप्त हुआ। नागरिकों को भारत की सबसे महान कथा, महाभारत के बारे में हाल ही में लॉन्च हुई एनिमेटेड सीरीज़, कुरुक्षेत्र देखने का अवसर मिला।

इस मूविंग थिएटर को देखने के लिए बहुत तादात में लोग आए। यहाँ पर जश्न का माहौल था। फैंस एक एपिसोड की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के लिए बहुत अधिक उत्साहित थे। उन्होंने किरदारों से प्रेरित हाउज़ी गेम्स में हिस्सा लिया। उन्हें थीमेटिक उपहार एवं मर्चेंडाईज़ दिए गए। यह एक यादगार ईवेंट थी। लोगों की सबसे अधिक दिलचस्पी फोटो बूथ में थी, जहाँ एकत्रित होकर वो अपने महत्वपूर्ण क्षणों को कैमरे में कैप्चर करना चाहते थे।

यह ईवेंट सभी उम्र के लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई। यहाँ पर कॉलेज के बच्चों से लेकर परिवारों तक, विभिन्न पीढ़ियों के लोगों ने एकत्रित होकर साहस, धर्म और नियति की यह अमर कहानी देखी। भोपाल में यह आयोजन नेटफ्लिक्स के मल्टी-सिटी अभियान का हिस्सा था। अब यह मूविंग थिएटर इंदौर, लखनऊ और कानपुर होते हुए दर्शकों को भारत की सबसे महान कथा का अनुभव प्रदान करेगा।

नेटफ्लिक्स महाभारत की अमर कहानी एक बार फिर लेकर आया है। इस बार यह कहानी उन 18 योद्धाओं के दृष्टिकोण से पेश की गई है, जो अपने नैतिक द्वंद्व, निर्णयों और नियति से संघर्ष करते हैं। इन किरदारों ने इतिहास की दिशा हमेशा के लिए बदल दी।

कुरुक्षेत्र केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है

Created On :   13 Oct 2025 12:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story