MP News: डीएसपी के साले इंजीनियर उदित की मौत के मामले में आरक्षक संतोष और सौरभ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

डीएसपी के साले इंजीनियर उदित की मौत के मामले में आरक्षक संतोष और सौरभ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दो दिन पहले भोपाल में पुलिस द्वारा पीटे गए 22 साल के इंजीनियर की मौत होने के बाद शनिवार को पिपलानी थाने के दो आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। समाचार लिखे जाने तक दोनों आरोिपयों की तलाश जारी थी। पिपलानी थाने के आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य पर हत्या का केस उसी थाने में दर्ज किया गया है, जिसमें दोनों की पोस्टिंग है। दोनों आरोपियों को निलंबित भी कर दिया। भोपाल के बैंक कॉलोनी बाग दिलकुशा निवासी उदित गायकी (मृतक) पुत्र राजकुमार (22) पेशे से इंजीनियर था। उसके पिता एमपीईबी में असिस्टेंट इंजीनियर हैं, जबकि मां संगीता सेमरा के शासकीय स्कूल में टीचर हैं। उदित इकलौता बेटा था, उससे बड़ी दो बहने हैं। एक की शादी डीएसपी केतन अडलक के साथ हुई है, जो इन दिनों बालाघाट हॉक फोर्स में पदस्थ हैं।

घटना की गंभीरता पर शनिवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कानून सबके लिए बराबर है। अपराध करने वाला कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल में मारपीट से हुई मौत के मामले में 2 पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

डीएसपी के साले उदित की मौत पुलिस की पिटाई की वजह से हुई थी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। घटना के बाद बेहोश हुए उदित को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शुक्रवार को एम्स में ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मौत हार्ट अटैक से नहीं मारपीट से हुई है। उदित के पेनक्रियाज में गंभीर इंज्यूरी हुई थी। जिसके कारण उसकी जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, पिपलानी निवासी उदित पुत्र राजकुमार गायकी वीआईटी कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था। उसके पिता एमपीईबी कर्मी और मां टीचर हैं। उसके बहनोई डीएसपी हैं और फिलहाल बालाघाट में पदस्थ हैं। उदित दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में रात करीब ढाई बजे डांस कर हो हल्ला कर रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने उदित और उसके दोस्तों को पकड़कर मारपीट की और थाने ले आए।

पुलिस वालों ने नशे में कर दी हत्या

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मृतक उदित के घर पहुंचे। पटवारी ने इसे सरकार की नाकामी और हत्या बताया। कहा जिसके घर में जवान बेटा चला गया हो उसके परिवार से सरकार की तरफ से कोई मंत्री या विधायक मिलने नहीं पहुंचा। दस हजार के लिए पुलिस वालों ने शराब के नशे में इंजीनियर युवक की हत्या कर दी। ये घटना नरेला विधानसभा क्षेत्र की है, जहां के स्थानीय विधायक मंत्री भी है। पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार कह रही है कि आपने अद्भुत वोट दिया है, हम हत्याएं भी करेंगे और देखेंगे भी नहीं। सरकार माता-पिता की भावना को समझे और ठोस कार्रवाही करें।

Created On :   12 Oct 2025 10:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story