DSP Brother-in-Law News: पार्टी के दौरान इतना पीटा कि हो गई DSP के साले की मौत, 2 पुलिसकर्मी निलंबित, भोपाल से सामने आया बड़ा केस

पार्टी के दौरान इतना पीटा कि हो गई DSP के साले की मौत, 2 पुलिसकर्मी निलंबित, भोपाल से सामने आया बड़ा केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के मध्यम राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पिपलानी थाना क्षेत्र में डीएसपी के साले उदित कुमार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दो पुलिसकर्मियों ने 25 वर्षीय उदित के साथ बेरहमी से मारपीट की जिसके चलते उसकी मौत हो गई। दोनों कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया है।

पार्टी के दौरान हुई पिटाई

जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल ने उतिद कुमार को शुक्रवार रात पार्टी के दौरान पीटा। उन्होंने उस पर लात- घूंसों और लाठियों से हमला किया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। फिर उदित के दोस्त उसे एम्स अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हार्ट अटैक या गंभीर चोट ने ली उदित की जान?

आपको बता दें कि, पुलिस की शुरुआती जांच में दावा किया गया था कि उदित की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। एम्स हॉस्पिटल में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट में मौत की वजह पैंक्रियाज में गंभीर चोट बताई गई है।

पुलिस थाने के बाहर हंगामा

उदित कुमार की मौत से गुस्साए परिवार ने पिपलानी थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी सुखदेव पांसे के साथ मिल कर खूब नारे लगाए और हत्या का केस दर्ज करने की भी मांग की।

Created On :   11 Oct 2025 10:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story