आई लव मोहम्मद विवाद: बरेली जा रहे सपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

बरेली जा रहे सपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
आई लव मोहम्मद' विवाद के बाद बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के एक सांसद प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर रोका,सपा के प्रतिनिधिमंडल में मोहिबुल्लाह नदवी, इकरा हसन और हरेंद्र सिंह मलिक , विपक्षी नेताओं ने यूपी की बीजेपी सरकार और प्रशासन पर हमला बोला

डिजिटल डेस्क, बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली में पिछले सप्ताह हुए 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बाद बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के एक सांसद प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर रोका,सपा के प्रतिनिधिमंडल में मोहिबुल्लाह नदवी, इकरा हसन और हरेंद्र सिंह मलिक शामिल थे। इसे लेकर तमाम विपक्षी नेताओं ने यूपी की बीजेपी सरकार और प्रशासन पर जमकर हमला बोला है।

यूपी के अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय को आज बरेली जाने से रोके जाने पर कहा, "सरकार का यह व्यवहार लोकतंत्र की मर्यादा के विरुद्ध है। माता प्रसाद पांडेय वरिष्ठ नेता हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशन में एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया था, जो बरेली की स्थिति और अत्याचार का आकलन करने के लिए जा रहा था। लेकिन उसे जाने से रोक दिया गया, सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार भरपूर कोशिश कर रही है कि हर मुद्दे का सांप्रदायिकरण और ध्रुवीकरण हो। इनके पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं बचा है। लेकिन यदि बरेली में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे या सांसद शांति स्थापित करने के लिए अपील करना चाहते थे तो उन्हें जाने देना चाहिए था।वहां शांति बनाए रखनी चाहिए।

समाजवादी पार्टी के सांसद ज़िया उर रहमान बर्क ने कहा, बरेली में अभी तक करीब 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों का क्या दोष है? जब तक न्यायपालिका जाया जाएगा तब तक बहुत वक्त गुजर जाएगा। इतने लंबे समय तक वे बेगुनाह लोग जेल में क्यों रहेंगे? अगर पुलिस प्रशासन के पास कोई सबूत है कि उन्होंने कोई कानून तोड़ा है तो वे मीडिया में सबूत पेश क्यों नहीं करते हैं?

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बरेली हिंसा पर कहा, "कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। पिछले शुक्रवार की नमाज़ के बाद कुछ दंगाइयों ने जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया था। इसे पुलिस प्रशासन द्वारा 1-1.5 घंटे के भीतर विफल कर दिया गया था। कल जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी। यहां सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय खुले हुए हैं। अगर किसी को लगता है कि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है तो पुलिस के संज्ञान में उस बात को जरूर लेकर आएं। हमने अपनी जनता को सद्भावना के सिपाही का नाम दिया है। पूरे जनपद में शांति है। दंगाइयों की कोई जाति और धर्म नहीं होता है। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना है।

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के एक सांसद प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने पर कहा, "जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार डरी और घबराई हुई है और अपने मनमाने काम कर रही है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वो चुने हुए प्रतिनिधि हैं। उनको यह जिम्मेदारी दी गई है कि संसद में लोगों की बाते रखें। वो कानून-व्यवस्था को नहीं बिगाड़ रहे हैं लेकिन फिर भी उनको रोका जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं उम्मीद करती हूं कि उनको वहां जाने के लिए अनुमति दी जाए।


Created On :   4 Oct 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story