Chandrapur News: बालक को उठा ले जाने वाली मादा तेंदुआ हुई पिंजराबंद

बालक को उठा ले जाने वाली मादा तेंदुआ हुई पिंजराबंद
मादा तेंदुए की तलाश में वनविभाग की टीम जुटी थी

Chandrapur News तहसील के गडबोरी गांव में 18 सितंबर की देर शाम अपने चाचा के साथ मस्कर्या गणपति के महाप्रसाद से लौट रहे 7 वर्षीय प्रशिल बबन मानकर को तेंदुआ उठा ले गया था। जिससे उसकी मौत हो गयी थी। इस घटना से गांव में भारी आक्रोश फैल गया था। वनविभाग ने तेंदुए को पिंजराबंद करने कैमरे लगाये और मादा तेंदुए को पिंजराबंद कर लिया है।

सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के नवरगांव उपक्षेत्र के नाचनभट्टी के ग्राम गडबोरी की इस घटना के बाद गांव में दहशत और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देख वनविभाग की टीम ने वरिष्ठों के आदेश पर 21 सितंबर को एक नर तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर पिंजराबंद किया और उसे उपचार के लिए टीटीसी चंद्रपुर में भेज दिया था। इसके बाद मादा तेंदुए की तलाश में वनविभाग की टीम जुटी थी। उसकी तलाश में अनेक स्थानों पर पिंजरे और ट्रैप, लाइव कैमरे लगाये। लगातार गश्त कर रही वनविभाग की टीम को कैमरे से ज्ञात हुआ कि गडबोरी गांव के कोलापुर किले के पास मादा तेंदुआ की हलचल है। इस आधार पर टीम ने उसे पिंजराबंद करने अभियान चलाया। इस दौरान 2 अक्टूबर की सुबह तेंदुआ वनविभाग द्वारा तैयार किये पिंजरे में फंस गया। इसकी सूचना तत्काल टीएटीआर चंद्रपुर टीम को दी। सूचना मिलते ही ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के पशु चिकित्सक डॉ. रविकांत खोबरागडे, पुलिस नायक शूटर अजय मराठे अपनी टीम के साथ पहुंचे और मादा तेंदुए को टैंक्यूलाइज किया गया। इस मादा तेंदुए की उम्र 4 वर्ष बतायी है।

तेंदुए के पकड़े जाने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। फिर भी वन विभाग की टीम गांव में लगातार गश्त कर रही है। कोई अनहोनी ना हो इसके लिए और बाकी परिसर के तेंदुओं को भी पकड़ने की कोशिश युद्ध स्तर पर वन विभाग द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई ब्रम्हपुरी के उपवनसंरक्षक डॉ. कुमारस्वामी के आदेश पर सहाय्यक वनसंरक्षक डॉ.महेश गायकवाड के नेतृत्व में सिंदेवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी अंजली सायंकार /बोरावार, राकेश आहुजा के मार्गदर्शन में ब्रम्हपुरी क्षेत्र सहायक एन.टी. गडपायले, नवरगांव के क्षेत्र सहायक एस.बी. उसेंडी, सिंदेवाही क्षेत्र सहायक पी.एस. मानकर, क्षेत्र सहायक आर.जी. कोडापे, वनपाल बी.डी. चिकाटे, आर.के. उइके, वनपाल आर.एम. सूर्यवंशी, स्वॉब नेचर फाउंडेशन के अध्यक्ष यश कायरकर, उनकी टीम, वाहन चालक रवि मारभगते, कमलाकर बोरकुंडवार सिंदेवाही वन परिक्षेत्र के वन कर्मियों द्वारा की गई।

Created On :   4 Oct 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story