Chandrapur News: मुंबई से चंद्रपुर ला रहे थे ड्रग्स, पुलिस ने साढ़े 26 लाख का माल किया जब्त

मुंबई से चंद्रपुर ला रहे थे ड्रग्स, पुलिस ने साढ़े 26 लाख का माल किया जब्त
35 लाख के माल के साथ एक गिरफ्तार

Chandrapur News जिले में युवाओं को नशे की दलदल से बचाने की मुहिम के तहत पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुंबई से चंद्रपुर में ड्रग्स की तस्करी कर रहे एक आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने रंगे हाथों पकड़कर 35 लाख से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति वाहन क्रमांक एम.एच. ईक्यू 0421 से मुंबई से चंद्रपुर ड्रग्स लेकर आ रहा है। जानकारी के आधार पर नागपुर-चंद्रपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 363 के साखरवाही फाटा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाया गया। यहां मुंबई के बैगनवाड़ी रिक्शा स्टैंड निवासी वसीम इमदाद खान (37 ) को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 528 ग्राम सफेद रंग का मादक पदार्थ (ड्रग्स) बरामद हुआ, जिसकी कीमत 26 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है।

अन्य जब्त सामग्री मिलाकर कुल 35 लाख 7 हजार 480 रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कातकडे के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अमोल काचोर ने किया। आरोपी के खिलाफ पडोली पुलिस थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक 192 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, 80 लाख से ज्यादा के नशीले पदार्थ जब्त जिले में नशा तस्करी के खिलाफ जोरदार मुहिम जारी है। वर्ष 2025 में अब तक 157 मामले दर्ज किए गए। 192 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। कुल 80 लाख 59 हजार 774 रुपए का नशीला माल जब्त।

Created On :   7 Oct 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story