Chhindwara News: गाड़ी की डिक्की से नकदी उड़ाने वाला आरोपी शहडोल से गिरफ्तार

गाड़ी की डिक्की से नकदी उड़ाने वाला आरोपी शहडोल से गिरफ्तार
दो माह की तलाश के बाद पुलिस को मिली सफलता

Chhindwara News: शहर के तहसील कार्यालय एग्रीमेंट कराने आई एक महिला की एक्टिवा गाड़ी की डिक्की का लॉक तोड़कर चोरों ने 3 लाख 40 हजार रुपए उड़ा ले गए थे। दो माह की तलाश के बाद पुलिस टीम ने एक आरोपी को शहडोल से गिरफ्तार किया है। हालांकि उसका साथी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। गिरफ्तार आरोपी से महज 70 हजार रुपए जब्त हो पाए है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि त्रिलोकी नगर निवासी रजनी पति अमित कुशवाहा ने बीती 17 अक्टूबर को बैंक से 3 लाख 50 हजार रुपए निकाले थे। इसमें से 3 लाख 40 हजार रुपए उसने एक्टिवा की डिक्की में रखे थे। इसके बाद वह तहसील कार्यालय पहुंचकर एग्रीमेंट के काम से चली गई थी। लौटने पर उसकी गाड़ी की डिक्की का लॉक टूटा था और नकदी रुपए गायब थे।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की थी। तलाश के दौरान पुलिस टीम ने शहडोल के ग्राम मुंदरिया निवासी 44 वर्षीय रमेश उर्फ मग्गा कंजर को गिरफ्तार किया है। रमेश का रिश्तेदार और साथी आरोपी अनूपपुर निवासी पप्पू उर्फ अाकाश सिसोदिया फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आराेपी से 70 हजार रुपए नकदी जब्त किए है। वहीं पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम

नकदी उड़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में टीआई आशीष धुर्वे, एसआई बलवंत सिंह तेकाम, एएसआई ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, मोहन बघेल, आरक्षक विकाश बैस, शैलेन्द्र राजपूत, अनिल बघेल, अमित तौमर, जीवन रघुवंशी, सायबर सेल से नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी शामिल है। एसपी अजय पांडे द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Created On :   11 Dec 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story