Chhindwara News: मुंबई में ऑपरेशन के बाद हृदय रोग से जूझ रही बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ

मुंबई में ऑपरेशन के बाद हृदय रोग से जूझ रही बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ
अच्छी खबर...नन्ही धड़कनों को मिला आरबीएसके का सहारा

Chhindwara News: हृदय में छेद की गंभीर समस्या से जूझ रही सात साल की मासूम अब सामान्य बच्चों की तरह स्वस्थ जीवन बिता रही है। जन्म से हृदय रोग से जूझ रही 7 वर्षीय सृष्टि को सांस लेने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था, वह थकान की वजह से सामान्य बच्चों की तरह खेलकूद नहीं पाती थी।

हृदय रोग से पीड़ित बच्ची को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत बेहतर इलाज के लिए मुम्बई भेजा गया था। मुंबई में सफल ऑपरेशन होने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है।

डीईआईसी नोडल अधिकारी डॉ.धीरज दावंडे ने बताया कि आरबीएसके के तहत डॉ. अक्षय बोरकर, डॉ मेघा वास्त्री और डॉ निकिता साहू द्वारा सोनपुर निवासी 7 वर्षीय सृष्टि पिता कमलेश विश्वकर्मा की जांच के बाद हृदय रोग की पहचान की गई। हृदय में छेद होने की पुष्टि के बाद सीएमएचओ कार्यालय से बच्ची को उच्च स्तरीय इलाज के लिए मुंबई के नारायणा अस्पताल भेजा गया था। 20 दिसम्बर 2025 को मुंबई में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्ची का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

जन्मजात बीमार बच्चों का निशुल्क इलाज

डॉ.निकिता साहू ने बताया कि ऐसे बच्चे जो जन्मजात रोगों से जूझ रहे है। इन बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत निशुल्क उच्चस्तरीय इलाज कराया जाता है। इस योजना के तहत कटे फटे होंठ, मुड़े हुए पैरों और हृदय रोग से पीड़ित बच्चांे काे इलाज िदया जाता है।

अभी तक इन बच्चों की हो चुकी सर्जरी

रोग चिन्हित सर्जरी

हृदय रोग 62 44

श्रवणबािधत 12 07

आंखों के रोग 26 24

सिर का साइज बढ़ना 03 02

कटे फटे होंठ 21 17

हर्निया 16 11

क्लब फुट 28 28

डेंटल 372 204

(यह सभी बच्चे 18 साल से कम उम्र के है।)

Created On :   5 Jan 2026 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story