देहरादून में छुट्टी के बाद स्‍कूल खुले, कई शिक्षक व प्रधानाचार्य रहे नदारद

देहरादून में छुट्टी के बाद स्‍कूल खुले, कई शिक्षक व प्रधानाचार्य रहे नदारद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों की छुट्टी के बाद शनिवार को खुले सरकारी विद्यालयों में पड़े छापे में कई शिक्षक गायब मिले। मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप रावत के नेतृत्व में देहरादून जिले के विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में गायब कई शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी। कुछ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

देहरादून शहर में स्थित साधुराम इंटर कालेज के सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया। गुरुनानक गर्ल्स इंटर कालेज, रेसकोर्स की प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा दूरदराज चकराता व कालसी के विद्यालयों से गायब शिक्षको पर भी कार्रवाई की गई है। बिना अवकाश लिए व व्हाट्सएप्प में अवकाश लेने वाले प्रधानाचार्य व प्रिंसिपल से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। कुछ स्कूलों में छात्र भी नजर नहीं आए। कार्यालय आदेश आज दिनांक 1.7.2023 को जनपद देहरादून के अंर्गत कार्यरत मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त खंंड शिक्षा अधिकारियों तथा उपशिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 July 2023 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story