- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- 30 कि.मी. दूर अहेरी के सरकारी...
Gadchiroli News: 30 कि.मी. दूर अहेरी के सरकारी अस्पताल में करना पड़ा गर्भवती का पोस्टमार्टम

Gadchiroli News एटापल्ली तहसील के ग्राम आलदंडी निवासी एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला की हेड़री स्थित काली अम्माल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम के लिए एटापल्ली के ग्रामीण अस्पताल में स्त्रीरोग और बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर नहीं होने से गर्भवती महिला के शव को 30 किमी दूर अहेरी के अस्पताल में पहुंचाना पड़ा। जिसके चलते मृत महिला के परिजनों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना से गड़चिरोली जिले की लचर स्वास्थ्य सेवा एक बार फिर उजागर होने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान अंकित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आलदंडी निवासी आशा संतोष किरंगे (25) की गर्भावस्था के दौरान अचानक तबीयत खराब हुई।
परिजनों ने उसे तत्काल हेड़री स्थित काली अम्माल मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। आशा के पैर पर काफी सूजन थी। इस बीच उपचार के दौरान गत 30 दिसंबर को आशा की अस्पताल में ही मृत्यु हो गयी। मृत्यु के बाद कानूनी प्रक्रिया के लिए आशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहले एटापल्ली के ग्रामीण अस्पताल लाया गया। लेकिन इस अस्पताल में स्त्रीरोग और बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर नहीं होने से परिजनों को आशा के शव को अहेरी के उपजिला अस्पताल पहुंचाना पड़ा। इस घटना के चलते ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य यंत्रणा की अधूरी सुविधा और डाक्टरों की कमी का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है।
समय पर वैद्यकीय उपचार नहीं मिलने के कारण मरीज और उनके परिजनों को मानसिक, शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, इस तरह की संतप्त प्रतिक्रिया आशा की मृत्यु के बाद नागरिकों द्वारा दी जा रही है। यदि पोस्टमार्टम के लिए ही परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वैद्यकीय सुविधा पाने के लिए मरीजों व उनके परिजनों को कौन सी परिस्थिति से गुजरना पड़ता होगा? इसका प्रत्यय इस घटना के बाद साफ रूप से देखने को मिल रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की वैद्यकीय सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए पहले डाक्टरों के रिक्त पद भरने और सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
Created On :   3 Jan 2026 4:55 PM IST















