Gadchiroli News: एशियन यूथ पैरा गेम्स में गड़चिरोली की बेटी श्वेता का स्वर्णिम प्रदर्शन

एशियन यूथ पैरा गेम्स में गड़चिरोली की बेटी श्वेता का स्वर्णिम प्रदर्शन
  • भारत को दिलवाए दो पदक
  • जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

Gadchiroli News दुबई में 8 से 12 दिसंबर 2025 के दौरान आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स में आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले की बेटी श्वेता मंजू भास्कर कोवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धनुर्विद्या (कंपाउंड राउंड) स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक और टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश, राज्य और जिले का नाम रोशन किया है। श्वेता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से जिले के खेल जगत में गौरव का क्षण जुड़ गया है। इस उल्लेखनीय सफलता पर जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा और जिला क्रीड़ा अधिकारी भास्कर घटाले के हाथों गुरुवार को श्वेता का स्मृतिचिह्न, शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी पंडा ने कहा कि, श्वेता कोवे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो उपलब्धि हासिल की है, वह अत्यंत गर्व की बात है। उनकी सफलता गड़चिरोली जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत के लिए शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि श्वेता कोवे चामोर्शी तहसील के आष्टी स्थित खेलों इंडिया आर्चरी प्रशिक्षण केंद्र की खिलाड़ी होकर वह आष्टी के महात्मा ज्योतिबा फुले कनिष्ठ महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा है।

श्वेता कक्षा आठवीं से नियमित रूप से धनुर्विद्या का अभ्यास कर रही हैं। वर्तमान में वह खेलो इंडिया आर्चरी प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यासरत होकर प्रा. डॉ. श्याम कोरडे के मार्गदर्शन में उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण मिल रहा है। श्वेता की यह सफलता न केवल गड़चिरोली बल्कि देशभर के युवा खिलाड़ियों के लिए यह संदेश देती है कि निरंतर मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन संभव है।

Created On :   19 Dec 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story