- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली में 12 माह में बाघ के हमले...
Gadchiroli News: गडचिरोली में 12 माह में बाघ के हमले में 5 लोगों की मृत्यु

Gadchiroli News घने जंगल में बसा गड़चिरोली जिला चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा से सटा है। हर वर्ष शीतकाल के दौरान जिले के विभिन्न हिस्से में बाघ का संचार देखा जाता है। इस वर्ष भी जिले में बाघ का आतंक बना हुआ है। इसी कारण अब ग्रामीण क्षेत्र में खेती कार्य से किसान व मजदूर कतराने लगे हैं। इस वर्ष बाघ के हमले में अब तक 5 लोगों की मृत्यु होने से बाघ बाधित क्षेत्र में भयपूर्ण माहौल बना हुआ है। मंगलवार, 2 दिसंबर को आरमोरी तहसील के इंजेवारी गांव निवासी कुंदाबाई खुशाल मेश्राम (65) बाघ की पांचवीं शिकार बनीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष गत 1 मार्च को चामोर्शी तहसील गणपुर रै. निवासी संतोष भाऊजी राऊत, 5 जून को देलोड़ा (सुवर्णनगर) निवासी मीराबाई आत्माराम कोवे को बाघ ने अपना निवाला बनाया। वहीं आरमोरी तहसील के इंजेवारी समीपस्थ देऊलगांव में 19 नवंबर को मुक्ताबाई दिवाकर नेवारे का बाघ ने शिकार किया। इसी दिन देऊलगांव की ही सरस्वती जिंगर वाघ नामक महिला का शव भी गांव से सटे जंगल में पाया गया। उनकी मृत्यु भी बाघ के हमले में हुई। वहीं अब मंगलवार, 2 दिसंबर को इंजेवारी में कुंदाबाई को बाघ ने निवाला बनाया। जिले में लगातार बढ़ रहे बाघ के हमलों की घटना के कारण अब ग्रामीण क्षेत्र में भयपूर्ण माहौल बना हुआ है। बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।
हाेगा तीव्र आंदोलन : ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक इन दिनों बाघ की दहशत में है। हर आये दिन किसी न किसी स्थान पर बाघ के हमले की घटनाएं उजागर हो रहीं है। लेकिन इन घटनाओं पर रोंक लगाने का प्रयास करने के बजाए वनविभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं हुई तो जल्द ही तीव्र आंदोलन किया जाएगा। -अमोल मारकवार, जिला सचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गड़चिरोली
Created On :   4 Dec 2025 2:24 PM IST















