New Delhi News: केंद्र सरकार से मांग - नर्मदापुरम जिले में सरकारी एवं ईएसआई अस्पताल खोले जाएं

केंद्र सरकार से मांग - नर्मदापुरम जिले में सरकारी एवं ईएसआई अस्पताल खोले जाएं
  • माया नारोलिया ने केंद्र सरकार से मांग की
  • नर्मदापुरम जिले में सरकारी एवं ईएसआई अस्पताल खोले जाएं
  • लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधायें उपलब्ध हो सकें

New Delhi News. भारतीय जनता पार्टी की माया नारोलिया ने केंद्र सरकार से मांग की है कि मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सरकारी एवं ईएसआई अस्पताल खोले जाएं ताकि जिले के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधायें उपलब्ध हो सकें। राज्यसभा सांसद नारोलिया ने गुरूवार को यहां सभापति की अनुमति से इस विषय को उठाते हुए कहा कि नर्मदापुरम जिले में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की भारी कमी है और लोगों को इलाज के लिए भोपाल एवं इंदौर आदि शहरों में जाना पड़ता है जो गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक रूप से बहुत कठिन होता है।

उनका कहना था कि नर्मदापुरम जिले में संगठित एवं असंगठित श्रमिकों की अच्छी खासी संख्या है परंतु ईएसआई अस्पताल नहीं होने से उन्हें बहुत परेशानी होती है। इसलिए सरकार से अनुरोध है कि वहां तुरंत अस्पताल खेला जाए साथ ही अस्पताल खोलने के लिये तुरंत जमीन आवंटन की व्यवस्था की जाए।

Created On :   29 Jan 2026 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story