Jabalpur News: खुद को बैंक कर्मी बताकर शातिर ठग ने खाते से गायब किए 3 लाख

खुद को बैंक कर्मी बताकर शातिर ठग ने खाते से गायब किए 3 लाख
साइबर फ्रॉड गोरखपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Jabalpur News: गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित हाथीताल काॅलोनी निवासी एक युवक से साइबर ठग ने 3 लाख की ठगी कर ली। जालसाज ने खुद को निजी बैंक कर्मी बताया और फिर क्रेडिट कार्ड से रिवॉर्ड प्वाइंट्स और ऑफर की जानकारी देकर ओटीपी भेजा और खाते से रकम उड़ा ली। पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के आधार पर बुधवार की रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार हाथीताल आस्था रेसीडेंसी निवासी तुषार सेठी उम्र 29 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पास 10 जनवरी को काॅल आया था। काॅल करने वाले ने खुद को निजी बैंक में क्रेडिट कार्ड सर्विस का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड रिवाॅर्ड प्वाइंट्स और ऑफर की जानकारी देने की बात की। इस दौरान तुषार के मोबाइल पर एक ओटीपी पहुंचा।

आरोपी ने कहा कि ओटीपी बैंक की तरफ से आया है और उसने ओटीपी पूछ लिया। तुषार ने उसे ओटीपी बताया उसके बाद खाते से 3 लाख 7 हजार 433 रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। मामला दर्ज कर पुलिस मोबाइल नंबर और जिस खाते में रकम ट्रांसफर की गई है, उस आधार पर आरोपी का पता लगाने में जुटी है।

Created On :   23 Jan 2026 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story