- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 53 साल पुरानी उसी ताकत से गरजे...
Jabalpur News: 53 साल पुरानी उसी ताकत से गरजे दोनों टैंक

- व्हीएफजे ने एक-एक पुर्जे को दुरुस्त कर सेना को सौंपा
- लेफ्टिनेंट जनरल ने दिखाई हरी झण्डी
Jabalpur News: 1972 में तैयार टैंक के हर एक कलपुर्जे में वही ताकत लौट आई है। वाहन निर्माणी में ओवर हॉलिंग के बाद जब इंजन स्टार्ट किया गया तो 53 साल पहले वाले उसी अंदाज में दोनों टैंक गरजे। लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजेला ने हरी झण्डी दिखाई तो दोनों नई ताकत के साथ आगे बढ़े।
आर्म्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड की इकाई, व्हीकल फैक्ट्री में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ओवर हॉलिंग किए गए पहले दो टी-72 टैंकों को बुधवार को समारोह में रोल आउट किया गया। इस दौरान एवीएनएल के सीएमडी संजय द्विवेदी, सत्यब्रत मुखर्जी, डायरेक्टर ऑपरेशंस एंड एचआर, मेजर जनरल प्रभजोत सिंह भाटी एडीजी, मेजर जनरल आरएस सुंदरम, प्रवीण कुमार, सीजीएम, एसपी डेकाटे, कंट्रोलर एवं राजीव गुप्ता, सीजीएम, जीसीएफ शामिल हुए।
ओवर हॉलिंग का सेटअप बनेगा
भारतीय सेना के लिए बैटल टैंक के ओवर हॉलिंग की बढ़ी हुई ज़रूरत को पूरा करने के लिए एवीएनएल ने व्हीएफजे को चयनित किया। इस प्रोजेक्ट के लिए ही व्हीएफजे को दो टैंक ओवर हॉलिंग के लिए सौंपे गए थे।
जानकारों का कहना है कि व्हीएफजे को हर साल 8 से 10 टैंक सौंपे जाएंगे। इसके लिए निर्माणी में टेस्टिंग के लिए जरूरी सेटअप तैयार किया जाएगा।
समय से पहले टारगेट
इसके पहले अपने उद्बोधन में निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दो टी-72 टैंक तय समय के भीतर ओवरहाॅल किए गए हैं। हर एक पैरामीटर को जांचा परखा गया है। इससे आने वाले दिनों में निर्माणी को ज्यादा वर्क ऑर्डर हासिल हो सकेगा।
Created On :   29 Jan 2026 5:04 PM IST











