Jabalpur News: एकलव्य स्कूल के बच्चों ने पूरे दिन दिया धरना, पूछा- मांगें क्यों नहीं की गईं पूरी

एकलव्य स्कूल के बच्चों ने पूरे दिन दिया धरना, पूछा- मांगें क्यों नहीं की गईं पूरी
एक स्कूल में दो प्रिंसिपल होने से भी मामला बिगड़ रहा, अधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

Jabalpur News: एकलव्य आदिवासी विद्यालय रामपुर के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को स्कूल में धरना दिया। उन्होंने पिछले साेमवार को किए गए आंदोलन के बाद दिए गए आश्वासन पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि हमें कलेक्ट्रेट जाने से रोका गया था और कहा गया था कि एक सप्ताह के अंदर ही कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है। स्कूल में कई तरह की समस्याएं हैं जिनकाे हल किया जाना चाहिए। धरने की जानकारी मिलने पर सहायक आयुक्त जनजातीय सीके दुबे मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को बताया कि जांच में वक्त लगता है लेकिन जल्द ही कार्रवाई होगी।

इसके बाद बच्चों ने धरना समाप्त किया। बताया जाता है कि एकलव्य स्कूल रामपुर में लम्बे समय से व्यवस्थाओं पर सवाल उठते आ रहे हैं। इसी को लेकर यहां के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पिछले सोमवार को आंदोलन किया था और रैली लेकर कलेक्ट्रेट रवाना हुए थे। इसके बाद मौके पर सीईओ जिला पंचायत और एसडीएम आदि मौके पर पहुंच गए थे और बच्चों को रामपुर के पास ही रोक लिया गया था।

बच्चों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस पर बच्चों ने भी कहा था कि वे एक सप्ताह तक इंतजार करेंगे। एक सप्ताह की डेडलाइन सोमवार को समाप्त हुई और बच्चों ने दोपहर से स्कूल में धरना शुरू किया।

एक साथ दो प्रिंसिपल-

बताया जाता है कि एकलव्य स्कूल में इन दिनों दो प्रिंसिपल स्कूल का जिम्मा संभाल रहे हैं। ऐसे में बच्चों के साथ भेदभाव हो रहा है जिसे लेकर वे लम्बे समय से विरोध जता रहे हैं।

एकलव्य स्कूल में बच्चों द्वारा दिए जा रहे धरने की जानकारी मिलने पर वहां गए थे और बच्चों को समझाइश दी गई। इसके बाद बच्चों ने धरना समाप्त कर दिया।

-सीके दुबे, सहायक आयुक्त ट्रायबल

Created On :   6 Jan 2026 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story