Jabalpur News: साथी से हुई मारपीट का बदला लेने की गई थी युवक की हत्या

साथी से हुई मारपीट का बदला लेने की गई थी युवक की हत्या
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सहजपुर ब्रिज के पास हुए हत्याकांड के 7 आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur News: मारपीट की टीस इस हद तक चुभी कि बदला लेने के लिए हत्या की प्लानिंग कर ली गई। 7 बदमाश भेड़ाघाट सहजपुर ब्रिज के पास घात लगाकर बैठे रहे। इत्तेफाक रहा कि यहीं आकर पाटन निवासी 27 वर्षीय महेन्द्र अभिषेक साहू की कार बिगड़ गई। सभी आरोपियों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया और मौके से फरार हो गए। दर्जनों सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने दिनदहाड़े हुई इस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में भेड़ाघाट टीआई कमलेश चौरिया ने बताया कि बीते 3 जनवरी की दोपहर करीब 12.40 बजे कार क्रमांक एमपी 04 टीबी 0382 के समीप ग्राम भुवारा पाटन निवासी 27 वर्षीय महेन्द्र अभिषेक साहू रक्तरंजित हालत में पड़े होने की जानकारी मिली थी।

इसके बाद एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी यातायात सुश्री अंजना तिवारी, सीएसपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा एवं एफएसएल अधिकारी नीता जैन व डाॅग स्क्वाॅड की टीम मौके पर पहुंची। जहां पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की गई। इतना ही नहीं एएसपी अपराध जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए 1 नाबालिग सहित कुल 7 आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू हुई।

साथी से विवाद की वजह नहीं बताई- पुलिस ने जब आजाद मोहल्ला बरमबाबा सहजपुर निवासी नकुल कोल सहित नितिन गज्जू बर्मन, दुर्गेश बर्मन, दीपक बर्मन, सौरभ ठाकुर कालू, अनिकेत नंदी कोल एवं 16 वर्षीय किशोर से पूछताछ की, तब उन्होंने बताया कि अपने साथी सौरभ ठाकुर कालू से महेन्द्र अभिषेक साहू का विवाद और मारपीट होने से वे सभी नाराज थे।

विवाद किस बात को लेकर हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है। बहरहाल, सभी आरोपी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनई 9469 एवं अन्य वाहन से ग्राम सहजपुर ब्रिज के पास आकर सर्विस रोड पर रुके थे। इसके बाद कार में बैठे महेन्द्र अभिषेक साहू को बाहर निकालकर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, कपड़े तथा दो चाकू जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Created On :   6 Jan 2026 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story