- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कारोबारी को पुलिस अधिकारी बनकर...
Mumbai News: कारोबारी को पुलिस अधिकारी बनकर एनकाउंटर की धमकी, वसूले एक करोड़

- खुदकुशी के इरादे से पीड़ित ने छोड़ा घर
- पुलिस वापस लाई
Mumbai News मालाड पूर्व इलाके में रहने वाले गैस एजेंसी के संचालक राहुल टेकचंद गुप्ता (39) को चार लोगों ने पुलिस अधिकारी बनकर एनकाउंटर करने की धमकी दी और उनसे एक करोड़ रूपए वसूल लिए। आरोपियों ने खुद को मुंबई पुलिस आयुक्त, जॉइंट सीपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया था। आरोपियों ने कारोबारी को इस कदर डराया कि परेशान होकर कारोबारी खुदकुशी करने के इरादे से घर छोड़कर चला गया था। लेकिन उसकी पत्नी ने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को पालघर जिले से सकुशल वापस लौटाया। इस मामले में दिंडोशी पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दिंडोशी पुलिस के अनुसार पीड़ित राहुल से प्रवीण खेडेकर नामक शख्स ने ऑनलाइन 10,600 रुपए उधार लिए थे। इसके कुछ दिन बाद एक अनजान नंबर से पीड़ित को फोन आया। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई का संयुक्त पुलिस आयुक्त (जॉइंट सीपी) बताते हुए कहा कि प्रवीण खेडेकर ने एक हत्या की है और उस हत्या की सुपारी देने के आरोप में उसे (राहुल गुप्ता) को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी से बचने के बदले आरोपियों ने 50 हजार रुपए की मांग की। डर के कारण राहुल ने धनजीवाड़ी स्थित बीएमसी गार्डन में एक बुजुर्ग व्यक्ति को 50 हजार रुपए नकद दे दिए।
यह भी पढ़े -सस्ते ड्राई फ्रूट्स के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हुए 'युधिष्ठिर', खाते से निकले 98 हजार रुपए
नहीं थमी पैसों की वसूली : इसके बाद भी पीड़ित से बार-बार अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रकम की मांग की जाती रही। एक बार तो कॉल करनेवाले ने खुद को पुलिस आयुक्त बताते हुए कहा कि अगर वह 20 लाख रुपए नहीं देगा तो उसका एनकाउंटर और उसके परिवार का अपहरण कर लिया जाएगा। डर के मारे राहुल ने वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेकर आरोपियों को पैसे भेजे। सितंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 के बीच राहुल गुप्ता से कुल 99.16 लाख रुपए की वसूली की गई। 14 दिसंबर को फिर पैसों की मांग होने पर राहुल मानसिक दबाव में आ गए और 15 दिसंबर को आत्महत्या के इरादे से घर छोड़कर चले गए। उनकी पत्नी ने दिंडोशी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। 19 दिसंबर को दिंडोशी पुलिस ने राहुल गुप्ता को दहाणू रेलवे स्टेशन से खोज निकाला और पूछताछ के बाद पूरा मामला उजागर हुआ।
Created On :   20 Dec 2025 7:39 PM IST













