New Delhi News: मुंबई में 19 फरवरी को हिंद-दी-चादर कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

मुंबई में 19 फरवरी को हिंद-दी-चादर कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी
  • गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी समागम
  • दिल्ली, उप्र, मप्र, हरियाणा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता

New Delhi News. गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी समागम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ‘हिंद-दी-चादर’ में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को मुंबई जाएंगे। ‘हिंद-दी-चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी 350 वां शहीदी समागम राज्य स्तरीय समिति के समन्वयक रामेश्वर नाईक ने यहां महाराष्ट्र सदन में शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई में 18-19 फरवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे पहले, 24-25 जनवरी को नांदेड़ में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नाईक ने बताया कि मुंबई और नांदेड़ में होने वाले इस शहीदी समागम में अलग-अलग तारीख को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

नाईक ने कहा कि 350 वर्षों में पहली बार गुरु नानक लेवा संगत (समस्त सिख, सिकलकर, बंजारा, लबाना, सिंधी,मोहयाल व वाल्मीकि समाज) और महाराष्ट्र शासन मिलकर ‘हिंद-दी-चादर’ गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी समागम कार्यक्रम को भव्य रूप से मना रहा है। इस शहीदी समागम के जरिए हमारा उद्देश्य नई पीढ़ी को इस बात से अवगत कराना है कि हमारे महान गुरुओं की शहीदी क्यों हुई, इसका क्या महत्व है। नई पीढ़ी को महान गुरुओं की शहीदी परंपरा का गौरवशाली और स्वर्णिम इतिहास से रूबरू कराना है।

Created On :   12 Jan 2026 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story