New Delhi News: सगुना बाग के फाउंडर चंद्रशेखर भडसावले को एट होम का न्योता, राष्ट्रपति भवन में देश के 250 विशिष्ट लोगों को बुलावा

सगुना बाग के फाउंडर चंद्रशेखर भडसावले को एट होम का न्योता, राष्ट्रपति भवन में देश के 250 विशिष्ट लोगों को बुलावा
  • देश के 250 विशिष्ट लोगों को बुलावा
  • राष्ट्रपति भवन में चंद्रशेखर भडसावले को ‘एट होम’ का न्योता
  • सगुना बाग के फाउंडर है चंद्रशेखर भडसावले

New Delhi News. महाराष्ट्र में सगुना बाग के संस्थापक चंद्रशेखर हरि भडसावले को कृषि क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम’ रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस खास रिसेप्शन में देश भर से करीब 250 विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया है। इसमें वो लोग शामिल हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।

कृषि रत्न चंद्रशेखर भडसावले को यह खास न्योता खेती, नेचुरल फार्मिंग, जीरो-टिलेज टेक्नोलॉजी, जल संवर्धन, कृषि पर्यटन और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए मिला है। भडसावले 1976 से खेती कर रहे हैं। उन्होंने रायगढ़ दिले के नेरल में स्थित अपने सगुना बाग को एकीकृत खेती, मछली पालन, मवेशी पालन और कृषि पर्यटन का आदर्श मॉडल बनाया है ।

आज यह देश भर के किसानों, छात्रों और कृषि पर्यटकों के लिए शिक्षा और प्रेरणा की जगह बन गई है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' एक विशिष्ट कार्यक्रम है, जो गणतंत्र दिवस परेड के बाद होता है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से खास मेहमानों को बुलाया जाता है।

Created On :   15 Jan 2026 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story