शीतसत्र: विधान भवन में एंट्री प्वाइंट के पास आकर अब नहीं ले सकेंगे फोटो

विधान भवन में एंट्री प्वाइंट के पास आकर अब नहीं ले सकेंगे फोटो
फोटोग्राफरों के लिए इमारत के पास बनाई गई स्वतंत्र व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शीत सत्र के दौरान फोटोग्राफर अब विधान भवन के एंट्री प्वाइंट के करीब आकर मंत्रियों व विधायकों की फोटो नहीं ले सकेंगे। अचानक बहुत सारे फोटोग्राफर एक साथ एंट्री प्वाइंट के करीब पहुंचने से आवाजाही प्रभावित होने के साथ ही वीवीआईपी को असहजता भी महसूस होती है। सुरक्षा की दृष्टि से व सामान्य तौर पर काम हो, इसलिए लोक कर्म विभाग ने उद्यान के ठीक सामने जो इमारत (विधान परिषद से सटी) है, वहां फोटोग्राफरों के बैठने व खड़े रहने की व्यवस्था की है। फोटोग्राफर यहां से मंत्रियों व विधायकों के फोटो ले सकेंगे।

पीडब्ल्यूडी ने इमारत की दीवार से सटकर फाटोग्राफरों के लिए एक स्टैंड तैयार किया है। बांस-बल्ली लगाकर इसे कवर किया गया है। धूप न लगे, इसलिए ऊपर से सफेद कपड़ा लगाया गया है। बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था की जाएगी। फोटोग्राफर यहां से फोटो ले सकते हैं।

Created On :   6 Dec 2023 8:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story