- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कन्हान में बाढ़- इनटेक वेल डूबा,...
बारिश और हादसा: कन्हान में बाढ़- इनटेक वेल डूबा, हिंगना में बैलगाड़ी सहित किसान बहा
- पेंच नदी पर स्थित तोतलाडोह और नवेगांव खैरी बांध शत-प्रतिशत भरा
- बैलगाड़ी सहित किसान बहा
डिजिटल डेस्क,नागपुर. गुरुवार-शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण पेंच नदी पर स्थित तोतलाडोह और नवेगांव खैरी बांध शत-प्रतिशत भर गया है। इस कारण तोतलाडोह बांध के 14 में से 10 और नवेगांव खैरी के सभी 16 दरवाजे खोले गए। मूसलाधार बारिश के कारण पहले से उफान पर चल रही कन्हान नदी में बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ आ गई है। पानी का स्तर 276 मीटर तक बढ़ चुका है। निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। कन्हान नदी में स्थित जलशुद्धिकरण केंद्र का इनटेक वेल (कुआं) भी पूरी तरह पानी में डूब गया है। इनटेक वेल में मिट्टी और कचरा जमा होने से जलशुद्धिकरण केंद्र चोक हो गया है। बाढ़ का पानी जैक वेल स्ट्रैनर से लगभग 25 फीट ऊपर से बह रहा है। फिलहाल नागपुर महानगरपालिका और ऑरेंज सिटी वॉटर द्वारा जलशुद्धिकरण केंद्र से अंशत पंपिंग (70 प्रतिशत तक) की जा रही है। आशीनगर, सतरंजीपुरा, लकड़गंज और नेहरूनगर जोन के नागरिकों को अगले कुछ दिनों तक कम दबाव से जलापूर्ति होगी। कुछ स्थानों पर पूरी तरह जलापूर्ति प्रभावित रहने की आशंका है।
बैलगाड़ी सहित किसान बहा
उधर हिंगना तहसील के खैरी-मंगरूल मार्ग पर पेंढरी शिवार में वेणा नदी में आई बाड़ में बैलगाड़ी के साथ ही सवार किसान और दो बैल बह गए। इस घटना में किसान और दोनों बैलों की मौत हो गई। तान्हा पोले के दिन शुक्रवार की शाम 7 बजे यह घटना हुई। रोज की तरह डोमाजी विठ्ठल इटनकर (72) खैरी पन्नासे, पुरानी बस्ती निवासी मंगरूल शिवार स्थित अपने खेत में गए थे। लौटते वेणा नदी में बाढ़ के पानी का अंदाजा नहीं लगा पाए और नदी पार करने के लिए बैलगाड़ी उतार दी। पानी का बहाव तेज होने से वे बैलगाड़ी सहित बह गए। करीब 50 फीट की दूरी पर जाकर बैलगाड़ी अटक गई। इधर, डोमाजी के न आने पर उनका बेटा किशोर ढूंढने निकला। वेणा नदी में उसे बैल मृत नजर आए। तैराकों की मदद से बैलगाड़ी को ट्रैक्टर से बांध कर बाहर निकाला गया। बैलगाड़ी में किसान डोमाजी भी मृत पाए गए। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
Created On :   17 Sept 2023 12:09 PM GMT