विधानपरिषद: चार साल बाद भी पद भर्ती नहीं , वापस लौटाएंगे परीक्षा शुल्क

चार साल बाद भी पद भर्ती नहीं , वापस लौटाएंगे परीक्षा शुल्क
आवेदन करने वालों के 5.60 करोड़ रुपए वापस किए : महाजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 2019 में 13521 पदों के लिए 34 जिला परिषद में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन विविध कारणों से यह भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पायी। इस भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में 33 करोड़ रुपए ग्रामविकास विभाग के पास जमा हुए, लेकिन 4 साल बाद भी विद्यार्थियों को पैसे वापस नहीं मिले, जिस कारण जो िवद्यार्थी नई परीक्षा के लिए आवेदन करेगा, उनसे शुल्क न लेने का प्रावधान करें और जिनकी उम्र निकल चुकी है, ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क उनके बैंक खातों में जमा करने की मांग सदस्यों ने की। कुछ विद्यार्थियों की पार हो चुकी है उम्र विधान परिषद में यह मुद्दा उपस्थित करते हुए विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने कहा कि 4 साल पहले ग्राम विकास विभाग की भर्ती के लिए जिन विद्यार्थियों ने पैसे भरे और जिन विद्यार्थियों की उम्र सीमा पार हो चुकी है, ऐसे विद्यार्थियों के पैसे वापस किए जाएं।

15 स्थानों पर हुई थी छापेमारी : ग्राम विकास मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि 33 करोड़ रुपए जमा हुए थे। इसमें 21.70 लाख रुपए जिप को संबंधित को लौटाने के लिए दिए हैं। जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं, ऐसे लोगों को 5.60 करोड़ रुपए वापस किए हैं। जो-जो विद्यार्थी आवेदन कर रहा है, उसे शुल्क लौटाया जा रहा है। इसके लिए अखबार सहित वेबसाइट पर विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है।

Created On :   9 Dec 2023 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story