सुरक्षा: ट्रेन के 311 कोच में 1924 सीसीटीवी कैमरे लगे

ट्रेन के 311 कोच में 1924 सीसीटीवी कैमरे लगे
अपराधों पर नियंत्रण पाने में मिलेगी मदद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने अब तक 311 कोच में 1924 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सफर के दौरान कोच में होने वाली सारी गतिविधियां इन कैमरों में रिकॉर्ड होती हैं। इससे अपराधों पर अंकुश लगाने में रेलवे पुलिस को मदद मिलेगी। गाड़ियों में यात्रियों का लगेज, आभूषण चोरी होना, छेड़छाड़ होने जैसी घटनाएं होती रहती हैं। इन घटनाओं पर रेलवे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में कैमरों के कारण मदद मिलेगी। हाल ही में मुंबई में जेडआरयूसीसी की बैठक हुई थी, जिसमें महाप्रबंधक द्वारा सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेनों के 364 कोच, डेमू, मेमू और एलएचबी कोचों में 2132 सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। 81 ईएमयू रैक के महिला कोच में टॉकबैक सिस्टम लगाए गए हैं।

92 स्टेशनों पर सौर पैनल की शुरुआत

ऊर्जा बचाने के लिए 59 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल और 92 स्टेशनों पर सौर पैनल की शुरुआत भी मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं। इसके साथ ही मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 81.84 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लदान किया है। महाप्रबंधक एन. लालवानी ने बताया कि 258 किमी नई लाइनें बिछाने और लाइनों के दोहरीकरण और मल्टीट्रैकिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। वित्तीय वर्ष के दौरान 8 एस्केलेटर, 8 लिफ्ट शुरू किए गए हैं, जिससे अब एस्कलेटर की संख्या कुल 174 हो गई है। मध्य रेल में 137 लिफ्ट हैं। इसके अलावा मध्य रेल ने 18 और एस्केलेटर व 25 लिफ्ट स्थापित करने की योजना बनाई है। अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास के हिस्से के रूप में मध्य रेल में 95 एस्केलेटर और 114 लिफ्ट स्थापित करने की योजना है।

Created On :   12 Oct 2023 8:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story