Nagpur News: कोलकाता से भाग निकली नाबालिगों को नागपुर स्टेशन पर उतरवाया, अब घर पहुंचाने की तैयारी

कोलकाता से भाग निकली नाबालिगों को नागपुर स्टेशन पर उतरवाया, अब घर पहुंचाने की तैयारी
  • कोलकाता में मिसिंग रीपोर्ट दर्ज थी
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में हलचल मची

Nagpur News. सोमवार की सुबह, जब सूरज अपनी किरणों से रेलवे स्टेशन को रोशन कर रहा था, तभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में हलचल मच गई। कक्ष को सूचना दी गई थी कि ट्रेन क्रमांक 12810, हावड़ा-मुंबई मेल में दो नाबालिक लड़कियां यात्रा कर रही हैं। जो घर से भागी हुई हैं। इन लड़कियों की मिसिंग रिपोर्ट कोलकाता के कराया पुलिस थाने में दर्ज है। यह खबर मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम हरकत में आ गई। मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य और निरीक्षक प्रशांत अल्दक ने विशेष टास्क टीम गठित की। इस टीम में सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार निकोडे और प्रधान आरक्षक राहुल सिंह शामिल थे। मिशन था, गोंदिया से नागपुर तक ट्रेन की हर बोगी, हर कोने की गहन तलाशी लेना। जैसे ही ट्रेन गोंदिया से रवाना हुई, टीम ने अपनी निगाहें तेज कर दीं। हर यात्री, हर चेहरा, हर हाव-भाव पर उनकी पैनी नजर थी। लंबी और सघन तलाशी के बाद, आखिरकार मेहनत रंग लाई। दो नाबालिक लड़कियां, ट्रेन में मिलीं।

दोनों कोलकाता की रहने वाली थीं। पूछताछ में लड़कियों ने अपनी पहचान बताई, जिसकी पुष्टि कोलकाता के कराया पुलिस थाने से व्हाट्सएप के जरिए की गई। आरपीएफ की सतर्कता और तकनीक का संगम भी देखने लायक था। नागपुर स्टेशन पर ट्रेन के आगमन पर, महिला सहायक उपनिरीक्षक भूमिका बिसेन की उपस्थिति में दोनों लड़कियों को मानक प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) का पालन करते हुए चाइल्ड लाइन, नागपुर को सौंपा गया। कोलकाता पुलिस को सूचित किया गया, वहां की पुलिस लड़कियों को लेने रवाना हो चुकी हैं। रेलवे की जनता से अपील है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत रेल मदद टोल-फ्री नंबर 139 पर दें।

Created On :   9 Jun 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story