Nagpur News: नागपुर में वुमन भास्कर क्लब मेंबरशिप ड्राइव शुरू

नागपुर में वुमन भास्कर क्लब मेंबरशिप ड्राइव शुरू
  • आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देता है मंच
  • मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन

Nagpur News वुमन भास्कर क्लब ने अपने शानदार 23 साल के सफर के साथ खास पहचान बनाई है। समय के साथ क्लब न सिर्फ महिलाओं को जोड़ने का मंच बना, बल्कि उन्हें सशक्त करने, आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देता रहा है। इसी कड़ी में "सदस्यता अभियान 2026' की शुरुआत की गई है, जिसे महिलाओं से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं इस मेंबरशिप ड्राइव से जुड़ रही हैं। रजिस्ट्रेशन जारी है। आकर्षक इनाम, उपयोगी वाउचर और खास सुविधाओं के चलते यह अभियान महिलाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

लाखों रुपए के इनाम : इस सदस्यता अभियान के तहत लाखों रुपए के इनामों की लकी ड्रॉ रखी गई है, जिसमें ड्रेसिंग टेबल, रूम कूलर, मिक्सर ग्राइंडर, ट्रॉली बैग, कुकर, ग्लास जार जैसे कई उपयोगी उपहार शामिल हैं। इसके अलावा मेंबरशिप लेने पर 6925 रुपए के निश्चित वाउचर भी दिए जा रहे हैं। इसमें डॉ. आभा एनर्जी हीलिंग सेंटर के कांस्य थाली थेरेपी 5 टैरो कार्ड क्वेश्चन और सिग्नेचर एनालिसिस, नेल्स एंड क्रॉफ्ट का कोई भी जेल पॉलिश ऑन दी ओरिजिनल नेल्स, निराली कुकरी इंस्टीट्यूट के किसी भी कुकरी क्लासेस में डिस्काउंट, मून लाइट स्टूडियो द्वारा फ्री पोट्रेट फोटो, एडवांस डेंटल हॉस्पिटल द्वारा फ्री फुल माउथ एक्सरे एंड फ्री कंसल्टेशन, लोंदे ज्वेलर्स द्वारा वाउचर, इवॉल्व यूनिसेक्स सैलून द्वारा फ्री हेयर कट, मिनर्वा कलेक्शन से गोल्ड प्लेटेड चंद्र हार, सैंडविच कंपनी द्वारा वन बंजा फ्री, इसके अलावा क्लासिफाइड, बर्थ-डे और एनिवर्सरी एड के वाउचर शामिल हैं, जो और भी खास बनाते हैं।

यहां करें संपर्क : मेंबरशिप के लिए इंटरेस्टेड वुमनिया 17-ए ग्रेट नाग रोड विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय और 0712-6642000, 7447443710 फोन नंबर पर संपर्क कर सकती हैं।

अन्य संपर्क केंद्र

प्रीति संघी-महेश कॉलोनी, चंदन नगर मो. 9421802216

दुर्गा क्षीरसागर-भवानी माता मंदिर पारडी मो. 7385523779

अर्पिता प्रांजले-ऐटिटूड क्रिएशन गणेश पेठ मो. 8830866949

नूतन झा डी-103, प्रीतम कॉम्प्लेक्स लकड़गंज मो. 9923432390

ज्योत्स्ना शिलनकर बालाजी ज्वेलर्स, न्यू इतवारी नियर गांधी पुतला मो. 9579999928

बबिता अग्रवाल 101 राजेश्री पैलेस अपोजिट टेलीफोन एक्सचेंज चौक मो. 9764707928

Created On :   30 Jan 2026 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story