- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शांतिनगर इलाके में दर्दनाक हादसा,...
Nagpur News: शांतिनगर इलाके में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से व्यक्ति की मौत - सभी पहलुओं से हो रही जांच

- लकड़गंज के शांतिनगर इलाके में दर्दनाक हादसा
- घर में आग लगने से व्यक्ति की मौत
- प्रारंभिक अनुमान—शॉर्ट सर्किट की आशंका
Nagpur News. शहर के शांतिनगर इलाके के प्रेमनगर परिसर स्थित झंडा चौक में सोमवार दोपहर घर में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। हादसे में घर का घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लकड़गंज अग्निशमन दल के प्रभारी दिलीप चव्हाण के नेतृत्व में दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के बाद शव को बाहर निकाला।
कैसे हुई दुर्घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गली क्रमांक 7 में रहने वाले उमेश पालीवाल अपने परिवार के साथ रहते थे। वे लंबे समय से पैरालिसिस से पीड़ित थे और चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण अधिकतर समय घर पर ही रहते थे। उनकी पत्नी क्षेत्र के घरों में झाड़ू–पोछा का काम करती है, जबकि बेटा भी दिन में घर से बाहर रहता था।
सोमवार दोपहर लगभग 1.30 बजे जब पत्नी और बेटा घर पर नहीं थे, तभी अचानक मकान में आग लग गई। स्थानीय नागरिकों ने धुआँ उठते देख तुरंत महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
लकड़गंज अग्निशमन दल ने दो वाहनों की मदद से आग बुझाई और भीतर से उमेश पालीवाल का झुलसा हुआ शव बाहर निकाला। शांतिनगर पुलिस ने शव को मेयो अस्पताल भेज दिया है।
प्रारंभिक अनुमान—शॉर्ट सर्किट की आशंका
अग्निशमन दल और पुलिस के प्राथमिक अनुमान के अनुसार, घर में मौजूद बिजली के किसी घरेलू उपकरण में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी होने की संभावना है। पैरालिसिस से ग्रस्त होने के कारण उमेश पालीवाल अपने आपको आग से बचा नहीं पाए होंगे।
आत्महत्या की भी आशंका, सभी पहलुओं से जांच शुरू
शांतिनगर पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बीमारी के कारण उमेश पिछले काफी समय से अवसाद में था और परेशान रहता था। ऐसे में पुलिस आत्महत्या के कोण से भी मामले की जांच कर रही है।
शांतिनगर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Created On :   8 Dec 2025 6:36 PM IST













